Home News Redmi के इस फ़ोन ने मचाया तहलका, अचानक हुआ लांच ,देखें डिटेल्स

Redmi के इस फ़ोन ने मचाया तहलका, अचानक हुआ लांच ,देखें डिटेल्स

0
Redmi के इस फ़ोन ने मचाया तहलका, अचानक हुआ लांच ,देखें डिटेल्स

Xiaomi Phone under 9000, Redmi 13C launched : शाओमी के ज़्यादातर फोन मार्केट में तहलका मचाते आए हैं. ग्राहकों को शाओमी रेडमी के फोन का काफी इंतज़ार रहता है. जब भी किसी से पूछो तो कि सस्ते दाम में कौन सा फोन सबसे पहले दिमाग में आता है शाओमी रेडमी. हालांकि बजट सेंगमेंट का फोन बनाने वाली कंपनी रियलमी, ओप्पो,वीवो भी हैं. लेकिन अब शाओमी फिर से नया फोन लाने की तैयारी कर रहा है. कंपनी के नए फोन का नाम Redmi 13C है.

कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव हुए बैनर से मालूम हुआ है कि रेडमी 13C को 6 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा. इस बैनर के साथ Star Shine Design लिखा हुआ और देखने में ये काफी खूबसूरत भी लग रहा है.

बता दें कि इस फोन को दूसरे देशों में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, और यही वजह है कि इस फोन के फीचर्स के बारे में अंदाज़ा लगाया जा सकता है. रेडमी 13C के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसमें रेडमी 12C की तरह ही Helio G85 SoC मिलता है. इसमें अडिशनल 8GB रैम एक्सटेंशन के साथ 8GB तक रैम भी मौजूद है.

कैमरे के तौर पर रेडमी 13C फोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है. सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है, जो कि f/2.0 अपर्चर के साथ आता है.

ये फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक Helio G85 12nm प्रोसेसर के साथ आता है. फोन MIUI 14 के साथ Android 13 पर काम करता है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), Bluetooth 5.1, GPS + GLONASS, USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं.

इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है. पावर के लिए इस बजट फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, लेकिन इसके बॉक्स में 10W पावर का एडाप्टर भी मिलता है. कीमत की बात करें तो इस फोन को 9000 रुपये के आसपास लॉन्च किया जा सकता है.

Read Also:  Flipkart Huge Discounts : Google Pixel 8 पर पाइये ₹8000 रूपये का तगड़ा डिस्काउंट, खरीदने के लिए लोगों का लगा जमावड़ा

Exit mobile version