Friday, July 18, 2025
HomeEntertainmentTRP Chart Week 27: ‘तारक मेहता’ ने मारी बाजी, ‘अनुपमा’ की गिरी...

TRP Chart Week 27: ‘तारक मेहता’ ने मारी बाजी, ‘अनुपमा’ की गिरी रैंकिंग

TRP Report Week 27: बीएआरसी ने 27वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट जारी कर दी है। पिछले कुछ हफ्तों की तरह इस बार भी असित मोदी का कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टॉप पर बना हुआ है। उनके इस शो ने एक बार फिर राजन शाही के दोनों फेमस शो ‘अनुपमा’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को मात दे दी है। हालांकि, इस हफ्ते चार्ट में काफी बदलाव भी हुए हैं। चलिए जानते हैं कि किस शो ने कौन-से स्थान पर अपनी जगह बनाई है और उन्हें कितनी रेटिंग मिली है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)

असित मोदी का फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक बार फिर से टॉप पर बना हुआ है। दिलीप जोशी की गैर-मौजूदगी में भी इसने चौथे हफ्ते लगातार नंबर-1 का ताज अपने पास कायम रखा है। इसके भूतनी वाले एपिसोड को काफी पसंद किया गया था। इस हफ्ते इस शो को 2.6 की रेटिंग मिली है, जिसके साथ इसने पहले नंबर पर अपनी जगह बनाई।

अनुपमा (Anupamaa)

कई महीनों तक नंबर 1 पर रहने वाला शो ‘अनुपमा’ अब एक बार फिर एक पायदान नीचे खिसक गया है। राजन शाही के इस शो ने दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है। हालांकि, पिछले काफी समय से देखने को मिल रहा है कि रूपाली गांगुली के शो को दर्शक अब पहले जितना प्यार नहीं दे रहे हैं। इस वीक इसे 2.0 रेटिंग मिली है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

राजन शाही का दूसरा शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ भी लोगों को काफी पसंद आता है, लेकिन अब इसमें दिखाया जा रहा अभीरा और अंशुमन की शादी का ट्रैक भी लोगों को अपनी तरफ नहीं खींच पा रहा। इस हफ्ते यह शो तीसरे नंबर पर है और इसे 2.0 रेटिंग मिली है। लगता है कि अब यह शो अभीरा और अरमान के मिलने के बाद ही ऊपर आ सकता है।

उड़ने की आशा (Udne Ki Aasha)

कंवर ढिल्लन और नेहा हरसोरा स्टारर शो ‘उड़ने की आशा’ ने टीआरपी लिस्ट में चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाई है। सचिन और सायली की कहानी हर एपिसोड के साथ दिलचस्प होती जा रही है। इस हफ्ते इस भी 2.0 रेटिंग मिली है।

मंगल लक्ष्मी- लक्ष्मी का सफर (Mangal Lakshmi: LKS)

‘मंगल लक्ष्मी- लक्ष्मी का सफर’ शो ने एक बार फिर से टीआरपी लिस्ट की टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है। लक्ष्मी की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। यह शो टॉप 5 में है और इसे 1.7 रेटिंग मिली है।

टॉप 5 के अलावा नंबर 6 पर 1.7 रेटिंग के साथ ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ रहा। वहीं, सातवें नंबर पर ‘मंगल लक्ष्मी’ ने जगह बनाई। आठवें नंबर पर ‘तुम से तुम तक’ रहा और नौवें नंबर पर ‘झनक’, 10वें नंबर पर ‘आरती अंजलि अवस्थी’ रहा है।

स्पोर्ट की ताजा अपडेट के लिए वीडियो देखें –

Read Also:

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments