Home Finance Two new Vande Bharat trains: जून में इस तारिख को दो नई...

Two new Vande Bharat trains: जून में इस तारिख को दो नई वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

0
Two new Vande Bharat trains: जून में इस तारिख को दो नई वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

Indian Railways New Train: पीएम मोदी 27 जून को वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस कार्यक्रम और शहडोल में वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा के समापन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

Vande Bharat Express: पीएम मोदी जल्‍द मध्‍य प्रदेश में दो नई वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के संबंध में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी दी. सीएम चौहान ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. वह राजधानी भोपाल में दो वंदे भारत ट्रेनों (भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर) का शुभारंभ करेंगे.’ इस दौरान वह पार्टी कार्यक्रमों में भी ह‍िस्‍सा लेंगे.

इसे भी पढ़ें – Best Smart Phones: ये हैं सबसे कम कीमत में बेस्ट फीचर्स वाले प्रीमियम स्मार्टफोन, खरीदें सिर्फ 20 हजार से कम में

गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम

पीएम मोदी 27 जून को वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस कार्यक्रम और शहडोल में वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा के समापन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. मुख्‍यमंत्री ने बताया क‍ि गृह मंत्री अमित शाह 22 जून को वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का उद्घाटन करेंगे. वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा 22 जून को राज्य के पांच अलग-अलग जोन से शुरू होने वाली है.

इसे भी पढ़ें – ODI WORLD CUP 2023: “PCB की अकड़ हुई खत्म ” पाकिस्तान टीम भारत में ODI WORLD CUP खेलने के लिए तैयार, इस दिन होगा IND-PAK का महामुकाबला

अलग-अलग रूट पर चल रही 18 वंदे भारत

इसके अलावा रेलवे की तरफ से तीन और वंदे भारत ट्रेन जल्‍द चलाने का प्‍लान है. मौजूदा समय में 18 वंदे भारत अलग-अलग रूट पर चल रही हैं. इस तरह जून के अंत तक देश में कुल 23 ट्रेनों का संचालन होने लगेगा. मध्‍य प्रदेश के अलावा मुंबई-गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी भी जल्‍द दिखाई जाएगी. बालासोर हादसे के बाद इसका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था.

कर्नाटक में भी सेमी हाई स्‍पीड ट्रेनों का संचालन शुरू क‍िया जाना है. पटना और रांची को जोड़ने वाली ट्रेन के रूप में बिहार को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात म‍िलेगी. ट्रेन के गया, कोडरमा, हजारीबाग रोड, पारसनाथ और बोकारो स्टील सिटी में स्‍टापेज होने की उम्मीद है. यह ट्रेन करीब 410 किमी की दूरी तय करेगी.

इसे भी पढ़ें – Reduce Electricity Bill With 5 Tips: गर्मी में अपनी वाइफ को कराइये शिमला जैसी ठण्डी कूलिंग का अहसास, बिजली बिल भी आएगा जीरो

Exit mobile version