Saturday, May 4, 2024
HomeNewsVirat Kohli vs Sam Karan: विराट कोहली ने बीच मैच में सैम...

Virat Kohli vs Sam Karan: विराट कोहली ने बीच मैच में सैम करन को मुक्का दिखाकर दी चेतावनी कहा, वजह जानकर शॉक्ड हुए फैंस

Virat Kohli vs Sam Karan:  इंडियन प्रीमियर लीग का 27वां मैच. पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भिड़े. पंजाब के स्टैंड इन कैप्टन सैम करन ने टॉस जीता और पहले बोलिंग का फैसला किया. RCB के लिए विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी ने बेहतरीन शुरुआत की. दोनों ने 15 ओवर्स में 130 रन की पार्टनरशिप की. और इसी पार्टनरशिप के दौरान RCB के स्टैंड इन कैप्टन विराट कोहली, सैम करन के साथ हंसी-मजाक करते दिखे.

बता दें कि डु प्लेसी को पिछले मैच में चोट लग गई थी. जिसके चलते वह इस मैच में फील्डिंग करने नहीं उतरे और इसीलिए विराट कोहली को कप्तानी सौंपी गई है. बात RCB की पारी के 16वें ओवर की है. करन की पहली गेंद का सामना विराट कोहली कर रहे थे. करन ने यह बीमर फेंक दी. करन की बीमर से फाफ डु प्लेसी किसी तरह बच गए. करन ने तुरंत ही माफी मांगी, लेकिन इसी दौरान विराट कोहली ने मौज लेते हुए उन्हें मुक्का मारने का इशारा किया.

इसे भी पढ़ें – Mohammed siraj run out video: मोहम्मद सिराज ने स्टंप को खंड-खंड करने के बाद, किया नयें अंदाज में सेलिब्रेशन, देखें वीडियो

इस गेंद पर लौटें तो अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया. हालांकि इससे पंजाब और करन का कुछ खास नुकसान नहीं हुआ. उन्होंने अगली गेंद बेहतरीन तरीके से डाली. और डु प्लेसी इस फ्री हिट पर एक सिंगल ही ले पाए. इस ओवर में करन ने सिर्फ सात रन दिए.

RCB के लिए कप्तान कोहली और डु प्लेसी ने पहले विकेट के लिए 137 रन जोड़े. हालांकि इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज डबल डिजिट तक नहीं पहुंच पाया. कोहली ने 59, डु प्लेसी ने 84 रन की पारी खेली. जबकि ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले आउट हुए. दिनेश कार्तिक ने सात रन की पारी खेली. जबकि महिपाल लोमरोर और शहबाज़ अहमद ने सात और पांच रन बनाए.

पंजाब के बोलर्स ने 12 रन एक्स्ट्रा दिए. पंजाब के लिए हरप्रीत बराड़ ने दो विकेट निकाले. जबकि अर्शदीप सिंह और नेथन एलिस के खाते में एक-एक विकेट गया. जवाब में पंजाब की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. करन की टीम 18.2 ओवर्स में 150 पर सिमट गई.

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS, WTC Final 2023 : आ गया बड़ा अपडेट! WTC Final के लिए भारत ने भी जारी की Playing 11 टीम, यहाँ देखें डिटेल्स

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments