Home News विराट का चहेता होगा वर्ल्ड कप के प्लेइंग 11 का हिस्सा, जानिए...

विराट का चहेता होगा वर्ल्ड कप के प्लेइंग 11 का हिस्सा, जानिए कौन है ये खूंखार खिलाड़ी

0
विराट का चहेता होगा वर्ल्ड कप के प्लेइंग 11 का हिस्सा, जानिए कौन है ये खूंखार खिलाड़ी

World Cup : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज आज यानी 27 जुलाई से शुरू हो रही है. ये सीरीज 3 खिलाड़ियों के लिए बेहद अहम है जो टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने की कोशिशों में जुटे हैं. इन 3 में से किसी एक को ही आगामी वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) में खेलने का मौका मिलेगा.

India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज (IND vs WI ODI) का आगाज आज यानी 27 जुलाई से होना है. ये सीरीज 3 खिलाड़ियों के लिए बेहद अहम है जो टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. ऐसा भी माना जा रहा है कि इन तीन में से किसी एक को ही आगामी वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में खेलने का मौका मिलेगा.

भारत की मेजबानी में होना है वर्ल्ड कप

इस साल 5 अक्टूबर से भारतीय टीम अपनी मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेलेगी. ये पक्का है कि धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही इस आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी संभालेंगे. इस बीच 3 खिलाड़ियों के लिए ये सीरीज जैसे एक परीक्षा की तरह है. इन सितारों के लिए वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए अपना दावा पेश करने का उनके पास सही मौका है. टीम इंडिया को वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप भी खेलना है जो वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा.

मिडिल ऑर्डर एक पहेली

भारत के लिए मिडिल ऑर्डर में कौन-कौन से खिलाड़ी उतरेंगे, ये एक पहेली की तरह है. दरअसल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और केएल राहुल चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव मिडिल ऑर्डर में अपनी जगह को पक्की करने के लिए मजबूती से दावा पेश कर रहे हैं. संजू ने अपने छोटे से वनडे करियर में 66 का औसत बनाया है. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 50 ओवर के फॉर्मेट में संघर्ष किया है, जो उनके टी20 कमाल के बिल्कुल विपरीत है.

ईशान किशन भी जुटे

Ind vs Ban 3rd ODI Ishan Kishan: ईशान किशन भी इन खुशकिस्मत खिलाड़ियों के साथ लिस्ट में शामिल
Ind vs Ban 3rd ODI Ishan Kishan: ईशान किशन भी इन खुशकिस्मत खिलाड़ियों के साथ लिस्ट में शामिल

इस बीच विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) भी जगह पक्की करने की दौड़ में हैं. आमतौर पर इस टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज को नीचे खिसकाना होगा. हालांकि, भारत में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की कमी को देखते हुए किशन उस अंतर को पाट सकते हैं और बीच के ओवरों में स्पिन के खिलाफ एक विकल्प पेश कर सकते हैं. ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से ही टेस्ट डेब्यू किया. वह वनडे में एक शतक और 3 अर्धशतकों की मदद से 14 मैचों में 510 रन बनाए हैं. वह दोहरा शतक जड़ चुके हैं. वनडे में उनका स्ट्राइक रेट 106.02 और औसत 42.50 का है.

Read Also:  Samsung Galaxy Z Fold 5 की भारतीय कीमत आई सामने! यहां जानिए सारी डिटेल्स

Exit mobile version