Home Sports Prithvi shaw catch out video : क्या सच में आउट थे पृथ्वी...

Prithvi shaw catch out video : क्या सच में आउट थे पृथ्वी शॉ? नूर अहमद के कैच ने बढ़ाई गर्मी, देखें वायरल वीडियो

0
क्या सच में आउट थे पृथ्वी शॉ? नूर अहमद के कैच ने बढ़ाई गर्मी, देखें वायरल वीडियो

Prithvi shaw catch out video : क्या पृथ्वी शॉ सच में आउट थे? ये बात थमने का नाम ही नहीं ले रही बता दें, दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने बुधवार को खेले गए रोमांचक IPL मैच में गुजरात टाइटंस (GT) को 4 रन से हरा दिया. इस मैच के दौरान एक बार फिर मौजूदा आईपीएल सीजन की अंपायरिंग चर्चा में आ गई. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर पृथ्वी शॉ के एक कैच को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. क्या ये कैच सच में सही से कैरी किया गया था अगर सही से कैरी किया गया था तो इतना बवाल क्यों।

IPL 2024, DC vs GT: दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने बुधवार को खेले गए रोमांचक IPL मैच में गुजरात टाइटंस (GT) को 4 रन से हरा दिया. इस मैच के दौरान एक बार फिर मौजूदा आईपीएल सीजन की अंपायरिंग चर्चा में आ गई. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर पृथ्वी शॉ के एक कैच को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. सोशल मीडिया पर कुछ फैंस ने सवाल खड़े किए हैं कि नूर अहमद ने पृथ्वी शॉ का जो कैच लपका था, वह क्लीन था या नहीं. क्या पृथ्वी शॉ नॉट आउट थे?

IPL 2024 में फिर चर्चा में आई अंपायरिंग

हुआ यूं कि दिल्ली कैपिटल्स की पारी के चौथे ओवर में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर गेंदबाजी के लिए आए. संदीप वॉरियर ने अपने इस ओवर में सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खतरनाक बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैक्गर्क (23) को आउट किया. इसके बाद संदीप वॉरियर ने अपने इस ओवर की पांचवीं गेंद पृथ्वी शॉ को बाउंसर डाली. संदीप वॉरियर की बाउंसर पर पृथ्वी शॉ ने हवा में पुल शॉट खेल दिया.

नूर अहमद के कैच पर मचा बवाल

गुजरात टाइटंस के लिए नूर अहमद बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे. नूर अहमद ने हवा में डाइव लगाते हुए पृथ्वी शॉ का शानदार कैच लपका, लेकिन इसे लेकर बाद में सवाल खड़े हो गए. नूर अहमद ने क्लीन कैच पकड़ा है या नहीं, इसे चेक करने के लिए फैसला थर्ड अंपायर को सौंपा गया. रीप्ले में ऐसा नजर आया कि गेंद जमीन पर लग रही है, लेकिन थर्ड अंपायर के मुताबिक गेंद के नीचे नूर अहमद की उंगलियां थी. थर्ड अंपायर ने इसके बाद फैसला गुजरात टाइटंस के पक्ष में सुना दिया और नूर अहमद के कैच को लीगल करार दिया.

क्या नॉट आउट थे पृथ्वी शॉ?

पृथ्वी शॉ 11 रन बनाकर आउट हुए और उन्हें डगआउट लौटना पड़ा. सोशल मीडिया पर नूर अहमद के इस कैच को लेकर बवाल मचा हुआ है. ज्यादातर फैंस का ये मनना है कि ये कैच क्लीन नहीं था और पृथ्वी शॉ नॉट आउट थे. बता दें कि कप्तान ऋषभ पंत और अक्षर पटेल के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को चार रन से हरा दिया.

दिल्ली के 225 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइटंस की टीम साई सुदर्शन (65 रन) और डेविड मिलर (55 रन) के अर्धशतकों के बावजूद 8 विकेट पर 220 रन ही बना सकी. साई सुदर्शन ने सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (39) के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 रन भी जोड़े. दिल्ली की ओर से रसिक सलाम ने 3 जबकि कुलदीप यादव ने दो विकेट चटकाए.

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version