Home Finance ITR Filing 2024: टैक्सपेयर्स को ITR फाइल करते समय इन गलतियों से...

ITR Filing 2024: टैक्सपेयर्स को ITR फाइल करते समय इन गलतियों से बचना चाहिए, नही तो रिफंड मिलने में आयेगी दिक्कत

0
ITR Filing 2024: टैक्सपेयर्स को ITR फाइल करते समय इन गलतियों से बचना चाहिए, नही तो रिफंड मिलने में आयेगी दिक्कत

ITR Filing 2024: अगर आप भी ITR भरने जा रहे हैं तो आपको कुछ चीजों का खास ध्यान रखना होगा. जानिए टैक्सपेयर्स के काम की बातें.

ITR Filing 2024: खुद से अपना इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करना कई लोगों को एक मुश्किल काम लगता है. आज हम आपको ऐसी 10 गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे बचते हुए आप खुद अपना ITR बड़ी ही आसानी से फाइल कर सकते हैं. साथ ही यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपको घर बैठे अपना बकाया रिफंड मिल जाए. किसी भी समस्या से बचने और सटीक ढंग से आयकर रिटर्न भरने के लिए आपको इन टिप्‍स को आजमाना चाहिए.

क्यों जरूरी है ITR दाखिल करना?

इनकम टैक्सपेयर्स के लिए हर साल अपना ITR फाइल करना कई कारणों से महत्वपूर्ण है. पहली बात तो यह है कि ITR फाइल करके आप आयकर अधिनियम के तहत अपने कानूनी दायित्व को पूरा करते हैं. टैक्स कानूनों और नियमों का पालन करने के साथ ही ITR के जरिये आपकी अलग-अलग सोर्सेज से होने वाली इनकम की जानकारी सरकार को मिलती है. यह आपको फाइनेंशियल प्लानिंग का मौका देता है और लोन या वीजा ऍप्लिकैंट्स के लिए भी ITR एक जरूरी डॉक्यूमेंट होता है.

टैक्‍स रिफंड

ITR फाइल करके आप अपनी ओर से अदा किए गए अतिरिक्त करों (एक्‍सेस टैक्‍स) की वापसी यानी रिफंड का दावा कर सकते हैं. साथ ही सोर्स पर काटे गए टैक्सेज यानी TDS के लिए क्रेडिट का दावा कर सकते हैं. इसके अलावा ITR भरकर आप नॉन-कंप्लायंस की पेनाल्‍टी से भी बच सकते हैं. इसके साथ ही ITR सरकार के लिए वित्तीय लेनदेन को वेरिफाई करने और टैक्स सिस्टम में पारदर्शिता और व्यक्तियों और संस्थाओं के लिए बेहतर फाइनेंशियल फैसले लेने में मददगार साबित होता है.

इसे भी पढ़े-

Exit mobile version