Thursday, May 2, 2024
HomeNewsकौन सा Phone आपके लिए बेस्ट? Samsung Galaxy F15 5G या Redmi...

कौन सा Phone आपके लिए बेस्ट? Samsung Galaxy F15 5G या Redmi 13C 5G, देखें डिटेल्स

Samsung Galaxy F15 5G vs Redmi 13C 5G: Samsung Galaxy F15 5G या Redmi 13C 5G में कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट होने वाला है आपको बता दें, Samsung ने सबसे किफायती स्मार्टफोन Galaxy F15 5G पेश किया है. अगर सेम प्राइज सेगमेंट वाले फोन की बात करें तो Redmi 13C 5G का नाम आता है. आइए जानते हैं दोनों में से कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट होने वाला है।

Samsung Galaxy F15 5G vs Redmi 13C 5G: Samsung ने 4 मार्च को ही Galaxy F15 5G को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने सबसे किफायती स्मार्टफोन पेश किया है, जो 6000mAh बैटरी के साथ आता है. इसकी शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है. अगर सेम प्राइज सेगमेंट वाले फोन की बात करें तो Redmi 13C 5G का नाम आता है, जिसे Xiaomi ने पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया था. इसकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है. इसमें 5000mAh की बैटरी, 50MP का एआई कैमरा और मीडियाटेक चिपसेट मिलता है.

 Read Also: Tecno स्माटफोन का तगड़ा फोन खरीदें मात्र ₹7000 रूपये में, देखें डिटेल्स

Samsung Galaxy F15 5G

Samsung Galaxy F15 5G features a Super AMOLED display, an octa-core MediaTek chipset, 50MP camera and a 6000mAh battery. The smartphone runs on Android 14 and even features some proprietary features like Voice Focus, Quick Share and Knox security features. Samsung has also promised 4 years of Android update and 5 years of security patches for the phone.

Redmi 13C 5G

Redmi 13C 5G smartphone that Chinese smartphone maker Xiaomi launched in December 2023. The Redmi 13C also starts at Rs 10,999 and features a LCD screen, a MediaTek chipset, 50MP AI camera and a 5,000 mAh battery.

Smartphones Under Rs 15,000 में दोनों में कौन सा सही है

Galaxy F15 5G और Redmi 13C 5G दोनों में MediaTek Dimensity 6100+ 5G प्रोसेसर मिलता है. F15 5G दो वेरिएंट (4GB+128GB, 6GB+128GB) में आता है तो वहीं Redmi 13C 5G तीन वेरिएंट (4GB+128GB, 6GB+128GB, 8GB+256GB) में आता है. डायमेंशन्स की बात करें तो Galaxy F15 5G की लंबाई- 160mm, चौड़ाई- 77mm है, मोटाई- 9.3mm और वजन 217 ग्राम है. वहीं Redmi 13C 5G में लंबाई- 168mm, चौड़ाई- 78mm, मोटाई- 8.09mm और वजन 192 ग्राम है. यानी रेडमी 13सी 5जी ज्यादा हल्का है.

Samsung Galaxy F15 5G vs Redmi 13C 5G: कैसा है डिस्प्ले?

Samsung Galaxy F15 5G में 6.6-इंच का FHD+ डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. वहीं Redmi 13C 5G में 6.7-इंच का डॉट ड्रॉप डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है.

 Read Also: अमेजन की धुआंधार सेल! Oppo के इस Phone की कीमत हुई आधे से कम, जानिए नयी कीमत और सेल की लास्ट डेट

Samsung Galaxy F15 5G vs Redmi 13C 5G: कैसा है कैमरा?

Samsung Galaxy F15 5G में 50MP का मेन कैमरा, 5MP का अल्ट्रा वाइड और LED फ्लैश मिलता है. वहीं Redmi 13C 5G में 50MP का मेन कैमरा मिलता है. वहीं F15 5G में 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है और Redmi 13C 5G में 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.

Samsung Galaxy F15 5G vs Redmi 13C 5G: Battery

Samsung Galaxy F15 5G में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी मिलती है. वहीं Redmi 13C 5G में 18W पीडी चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है. यहां Galaxy F15 5G दमदार साबित होता है.

Samsung Galaxy F15 5G vs Redmi 13C 5G: कैसी है सिक्योरिटी, नेटवर्क और कनेक्टिविटी?

Galaxy F15 5G में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेसर मिलता है. वहीं Redmi 13C 5G में साइड फिंगरप्रिंट सेसर और एआई फेस अनलॉक मिलता है. इसके अलावा दोनों ही फोन में Dual SIM + microSD, Wi-Fi, Bluetooth 5.3, GPS, Glonass, Galileo, Beidou मिलता है.

Samsung Galaxy F15 5G vs Redmi 13C 5G: भारत में कीमत

Samsung Galaxy F15 5G की कीमत Rs 12,999 (4GB+128GB), Rs 14,499 (6GB+128GB) है. वहीं Redmi 13C 5G की कीमत Rs 10,999 (4GB+128GB), Rs 12,499 (6GB+128GB), Rs 14,499 (8GB+256GB) है.

 Read Also: WPL 2024, Alice Perry’s ‘Bullet Six’ VIDEO : एलिस पेरी के ‘बुलेट सिक्स’ से चकनाचूर हुआ कार का शीशा, देखें वायरल वीडियो

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments