Rajasthan Weather Report: राजस्थान से भले ही मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन अभी भी प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है। जयपुर मौसम विभाग ने आगामी 60 मिनट के भीतर बारां, कोटा, बूंदी, झालावाड़, उदयपुर, डुंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ़ जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) October 10, 2024
हल्की बारिश के आसार
वहीं मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि एक और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से उत्तर पश्चिमी व उत्तर राजस्थान में कहीं कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा।
फलोदी सबसे गर्म
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जोधपुर के फलोदी में 38.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं निम्नतम न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस हनुमानगढ़ के संगरिया में दर्ज किया गया। पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। वहीं पश्चिमी राजस्थान में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। सर्वाधिक बारिश चूरू के सुजानगढ़ में 47 मिमी दर्ज की गई।
- कप्तान सूर्या ने बांग्लादेश के उड़ाए परखच्चे, टेस्ट के बाद टी20 सीरीज पर कब्जा
- हार्दिक पंड्या ने उलटते-पलटते लपका असंभव कैच, देखें वीडियो
- IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा मैच जीतते ही सीरीज पर कब्ज़ा; जीत के बाद गदगद हुए कप्तान सूर्या