Home Health What is the Hair loss cause : क्या आप जानते हैं? किन...

What is the Hair loss cause : क्या आप जानते हैं? किन विटामिन्स की कमी से आपके बाल का झड़ना शुरू हो जाते हैं, जानिए समस्या और समाधान दोनों

0
What is the Hair loss cause : क्या आप जानते हैं? किन विटामिन्स की कमी से आपके बाल का झड़ना शुरू हो जाते हैं, जानिए समस्या और समाधान दोनों

Vitamin ke kami se kya hota hai : इस बार हम आपको बाल झड़ने- टूटने(breakage) के कारण क्या होते हैं, किन विटामिन्स(vitamins) की कमी से हेयर लॉस(hair loss) होता है, हेयर लॉस कंट्रोल डाइट(control diet) और एक दिन में कितने बाल टूटना सामान्य है, इन सबके बारे में विस्तार से बताएंगे.

Vitamin deficiency : बालों का झड़ना, टूटना, दो मुंहा और सफेद होना रोकने के लिए हमने अब तक आपको अलग अलग होम मेड हेयर मास्क (home made hair mask), सीरम, ऑयल के बारे में अपने आर्टिकल्स में बता चुके हैं. लेकिन इस बार हम आपको बाल झड़ने-टूटने के कारण क्या होते हैं, किन विटामिन्स की कमी से हेयर लॉस (hair loss) होता है, हेयर लॉस कंट्रोल डाइट और एक दिन में कितने बाल टूटना सामान्य है, इन सबके बारे में विस्तार से बताएंगे.

इसे भी पढ़ें – How To Dye Hair Naturally: मिल गया सफेद बालों को काला करने का रामबाण इलाज, नेचुरल डाई बनाकर इस तरह करें इसका इस्तेमाल

सबसे पहले तो आपको बता दें कि एक दिन में कितने बाल झड़ना सामान्य है. अगर आपके बाल 50 से 100 झड़ते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, लेकिन इससे ज्यादा बाल का गिरना चिंताजनक है. फिर आपको अच्छे हेयर स्पेशलिस्ट को दिखाने की जरूरत है.

किस विटामिन की कमी से झड़ते हैं बाल

आपको बता दें कि बालों का झड़ना विटामिन सी , विटामिन बी 7, विटामिन बी 9, विटामिन डी और विटामिन ए की कमी से होता है.

हेयर कंट्रोल डाइट

बालों का झड़ना रोकने के लिए आप

पालक, गाजर, सोयाबीन, अंडा, स्वीट पोटैटो, पपीता, आंवला, अंगूर, संतरा, शिमल मिर्च, साबूत अनाज, ब्रोकली, मूंगफली, चॉकलेट, मेवे, मूंग, मसूर दाल, और राजमा खाएं.

इसे भी पढ़ें – Chanakya Niti Best Tips : पैसे वाले लोग जीवन में नहीं करते ये गलतियां, इसलिए हमेशा बने रहते हैं करोड़ो के मालिक, आप भी भूलकर न करें ये गलतियाँ

हेयर लॉस कंट्रोल तेल

वहीं, बालों का झड़ना रोकने के लिए आपक खुद को हाइड्रेट रखें और सप्ताह में एक बार जैतून तेल से सिर की अच्छे से मालिश करें, इससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है.

  • अन्य वजहें बाल झड़ने की
  • तेज बुखार और किसी बीमारी से उबारने के बाद
  • बारीक कंघी से बाल झाड़ना
  • खराब खान पान
  • केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल
  • डीलिवरी के बाद
  • हार्मोन इंबैलेंस
  • वेट लॉस
  • पॉल्यूशन और खारा पानी

इसे भी पढ़ें – How to lose belly fat: बेली फैट को करना चाहते हो हमेशा के लिए खत्म तो पीएं यह देसी शर्बत, सप्ताह के अंदर नजर आएगा फर्क

[ Disclaimer: आपको बता दें, सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.]

 

Exit mobile version