Friday, November 22, 2024
HomeNewsWhatsApp यूजर्स हो जाएं सावधान? नहीं पड़ जायेंगे लेने के देने, WhatsApp...

WhatsApp यूजर्स हो जाएं सावधान? नहीं पड़ जायेंगे लेने के देने, WhatsApp ने अपने यूजर को किया अलर्ट जानिए पूरी अपडेट

WhatsApp International Call Scam के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मामला इतना गंभीर हो गया है कि भारत सरकार के मंत्री राजीव चंद्रशेखर को सामने आना पड़ा और बयान जारी करना पड़ा. यही नहीं उन्होंने वॉट्सएप को नोटिस भी भेज दिया. अब वॉट्सएप ने नोटिस का जवाब दिया है.

WhatsApp International Call Scam: वॉट्सएप भारत का सबसे पॉपुलर चैटिंग प्लेटफॉर्म है. देश में इसके करोड़ों एक्टिव यूजर्स हैं. भारत में कई वॉट्सएप यूजर्स ने अज्ञात अंतरराष्ट्रीय नंबरों से मिस्ड कॉल प्राप्त करने की सूचना दी है. ये कॉल, ऑडियो और वीडियो दोनों, अक्सर मलेशिया, केन्या और वियतनाम, इथियोपिया जैसे देशों से उत्पन्न होती हैं, जैसा कि दिए गए आईएसडी कोड द्वारा दर्शाया गया है.

इसे भी पढ़ें –Google Search New Tips: गूगल पर कभी भी भूलकर न करें इन 4 चीजों को सर्च, नहीं तो जाना पड़ेगा जेल; समाज में हो जाएगी बदनामी

“ये कॉल करने वाले कौन हैं और इनका एजेंडा क्या है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. कई यूजर अपने कॉल रिकॉर्ड के स्क्रीनशॉट ले रहे हैं और ट्विटर पर अपनी शिकायतों की दर्ज करा रहे हैं.”

पूरे देश में यह समस्या देखने को मिल रही है. मामला इतना गंभीर हो गया है कि भारत सरकार के मंत्री राजीव चंद्रशेखर को सामने आना पड़ा और बयान जारी करना पड़ा. यही नहीं उन्होंने वॉट्सएप को नोटिस भी भेज दिया. अब वॉट्सएप ने नोटिस का जवाब दिया है.

क्या कहा वॉट्सएप ने?

वॉट्सएप के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम पहले ही कई सेफ्टी टूल्स दे रहे हैं. लोगों के पास ब्लॉक और रिपोर्ट करने का ऑप्शन है. हमारी नजर लगातार प्लेटफॉर्म पर होती है और गलत एक्टिविटी को दूर करने की कोशिश करते हैं. अब नया स्कैम सामने आया है.

एक मिड कॉल दी जाती है और लोग वापस उस पर कॉल करते हैं और स्कैम हो जाता है. हमारी नई पाबंदियां इस स्कैम को 50 परसेंट तक कम देगी. हम लगातार कोशिश कर रहे हैं, जिससे यूजर्स को कम से कम परेशानियों का सामना करना पड़े.’

विवाद पर मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा था, ‘सरकार ये देखेगी कि जो ऐप्स पहले से ही फोन्स में डलकर आ रहे हैं, उन्हें क्या-क्या एक्सेस करने की परमीशन मिलनी चाहिए. यूजर्स के डेटा की सुरक्षा की जिम्मेदारी इन प्लेटफॉर्म्स को लेनी पड़ेगी.’

इसे भी पढ़ें – Google पर कुंवारी लड़कियां अकेले में ये देखती है तो प्रेग्नेंट भी हो सकती है, जानिए रिसर्च क्या कहती है

वॉट्सएप ने दिए यूजर्स को दो टिप्स

वॉट्सएप ने दो महत्वपूर्ण चीजें सुझाई हैं जो यूजर इन फेक कॉलों से निपटने और सुरक्षित रहने के लिए कर सकते हैं, इनमें शामिल हैं- ब्लॉक और उन नंबर्स को रिपोर्ट करना.

कैसे करें वॉट्सएप नंबर को ब्लॉक

  •  WhatsApp पर किसी नंबर को ब्लॉक करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले कॉन्टैक्ट के साथ चैट ओपन करनी होगी.
  •  इसके बाद कॉल ऑप्शन के आगे तीन डॉट्स पर क्लिक करें
  •  More पर टैप करें, और नंबर ब्लॉक करें.

ब्लॉक्ड नंबर्स अब आपको कॉल या संदेश नहीं भेज पाएंगे. आपका अंतिम बार देखा गया, ऑनलाइन, स्थिति अपडेट और आपके प्रोफाइल फोटो में किए गए कोई भी परिवर्तन अब आपके द्वारा अवरोधित किए गए संपर्कों को दिखाई नहीं देंगे.

इसे भी पढ़ें – Latest News! यशस्वी जायसवाल ने मैदान पर उतरते ही मचाया तूफान, नीतीश राणा के पहले ओवर की पहली दो बालों पर लगाये बैक-बैक छक्के, एक ही ओवर में बटोरे 26 रन, देखें वीडियो

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments