Monday, May 6, 2024
HomeNewsWorld Cup 2023: वर्ल्ड से पहले टीम इंडिया के लिए'आयी बुरी खबर...

World Cup 2023: वर्ल्ड से पहले टीम इंडिया के लिए’आयी बुरी खबर मैच विनर खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

Indian Cricket: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. बीसीसीआई के पास कोई आधिकारिक ब्रॉडकास्टर नहीं होने के चलते कुछ बड़े मुकाबलों का सीधा प्रसारण या लाइव स्ट्रीमिंग नहीं होगी.

Duleep Trophy 2023: टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से होने जा रही है. वहीं, भारतीय क्रिकेट का घरेलू सीजन का आगाज आज यानी 28 जून से दलीप ट्रॉफी 2023 के साथ होने जा रहा है. दलीप ट्रॉफी के पहले दिन सेंट्रल जोन का सामना ईस्ट जोन से होगा. वहीं, नॉर्थ जोन का सामना नॉर्थ-ईस्ट जोन की टीम से होगा.

इसे भी पढ़ें – सावन के महीने Samsung लांच करेगा धांसू 5G स्मार्टफोन, जानिए, फीचर्स से लेकर कीमत तक

सेंट्रल जोन और ईस्ट जोन के बीच मैच अलूर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा, जबकि नॉर्थ जोन और नॉर्थ-ईस्ट जोन की भिड़ंत एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी. लेकिन इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है.

क्रिकेट फैंस के लिए सामने आई बुरी खबर

दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में सरफराज खान, सूर्यकुमार यादव और चेतेश्वर पुजारा जैसे बड़े स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. लेकिन फैंस दलीप ट्रॉफी के मैचों को लाइव अपने टीवी या फिर स्मार्टफोन पर नहीं देख पाएंगे. दरअसल, बीसीसीआई के पास मौजूदा समय में कोई ब्रॉडकास्टर नहीं है, यहां तक की अधिकार अभी तक बेचें नहीं गए हैं. यही कारण है कि दलीप ट्रॉफी की इस बार सीधा प्रसारण या लाइव स्ट्रीमिंग नहीं होगी.

क्वार्टरफाइनल की तरह होंगे मैच

शुरुआती दोनों मैच क्वार्टरफाइनल की तरह होंगे. पिछले सीजन की विजेता वेस्ट जोन और उप विजेता साउथ जोन की टीमों को सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश दिया गया है. फाइनल 12 जुलाई को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

इसे भी पढ़ें – OnePlus Nord 3 की कीमत जानकर ख़ुशी से झूम उठोगे, डिजाइन और फीचर्स देखकर iPhone की तरफ देखोगे नहीं

दलीप ट्रॉफी के लिए टीमें इस प्रकार हैं :

वेस्ट जोन: प्रियांक पंचाल (कप्तान),

चेतेश्वर पुजारा, सूर्यकुमार यादव, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, हेत पटेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, अर्पित वासवड़ा, अतीत सेठ, शम्स मुलानी, युवराज डोडिया, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, चेतन सकारिया, चिंतन गजा, अर्जुन नागवासवाला.

साउथ जोन: हनुमा विहारी (कप्तान), मयंक अग्रवाल (उप कप्तान), साई सुदर्शन, रिकी भुई (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर समर्थ, वाशिंगटन सुंदर, सचिन बेबी, प्रदोष रंजन पॉल, साई किशोर, वी कावेरप्पा, वी विशाक, केवी शशिकांत, दर्शन मिसाल, तिलक वर्मा.

ईस्ट जोन: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), शाहबाज नदीप (उप कप्तान), शांतनु मिश्रा, सुदीप घरामी, रियान पराग, ए मजूमदार, बिपिन सौरभ, ए पोरेल (विकेटकीपर), के कुशाग्र (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, मुकेश कुमार, आकाश दीप, अनुकूल रॉय, एम मुरा सिंह, ईशान पोरेल.

नॉर्थ जोन: मंदीप सिंह (कप्तान), प्रशांत चोपड़ा, ध्रुव शोरे, मनन वोहरा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), अंकित कुमार, एएस कलसी, हर्षित राणा, आबिद मुश्ताक, जयंत यादव, पुलकित नारंग, निशांत संधू, सिद्धार्थ कौल, वैभव अरोड़ा, बलतेज सिंह.

सेंट्रल जोन: शिवम मावी (कप्तान), उपेंद्र यादव (उप कप्तान और विकेटकीपर), विवेक सिंह, हिमांशु मंत्री, कुणाल चंदेला, शुभम शर्मा, अमनदीप खरे, रिंकू सिंह, अक्षय वाडकर, ध्रुव जुरेल, सौरभ कुमार, मानव सठार, सारांश जैन, आवेश खान, यश ठाकुर.

नॉर्थ-ईस्टर जोन: रोंगसेन जोनाथन (कप्तान), नीलेश लामिचाने (उप कप्तान), किशन लिंगदोह, लांगलोनयाम्बा, ए आर अहलावत, जोसफ लालथाखुमा, प्रफुल्लामणि (विकेटकीपर), दिप्पू संगमा, जोतिन फेरोईजाम, इमलीवती लेमतूर, पाल्जोर तमांग, किशन सिन्हा, आकाश कुमार चौधरी, राजकुमार रेक्स सिंह, नागाहो चिशी.

इसे भी पढ़ें – Yearly Cheapest Plan: क्या आप भी हर महीने के रिचार्ज से हैं परेशान? अभी अपनाएं ये सबसे सस्ता-प्लान हो जाएगी पूरे 365 दिनों की छुट्टी

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments