Friday, April 19, 2024
HomeLifestyleWorld Cup 2023 : "अगर भारत ने नहीं जीता वर्ल्ड कप" तो...

World Cup 2023 : “अगर भारत ने नहीं जीता वर्ल्ड कप” तो धराशाही हो जायेगा इस दिग्गज का करियर, जानकर क्रिकेट जगत में मचा तहलका

World Cup 2023, Rahul Dravid: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा(Captain Rohit Sharma) के लिए इस साल चुनौती जितनी बड़ी है उससे भी ज्यादा बड़ी ये हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए भी है. टीम इंडिया का इस साल का सबसे बड़ा टारगेट अपने ही देश में आयोजित होने वाला 2023 वनडे वर्ल्ड कप जीतना है.

Team India Next Head Coach: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा(Captain Rohit Sharma) के लिए इस साल चुनौती जितनी बड़ी है उससे भी ज्यादा बड़ी ये हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए भी है. टीम इंडिया का इस साल का सबसे बड़ा टारगेट अपने ही देश में आयोजित होने वाला 2023 वनडे वर्ल्ड कप जीतना है.

इसे भी पढ़ें – जल्द ही धूम मचाने आ रहा है 9 हजार से कम कीमत वाला 5G Smartphone, फीचर्स इतने की खरीदने को हो जाओगे मजबूर

टीम इंडिया(TEAM INDIA) के कप्तान रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA) और हेड कोच राहुल द्रविड़(RAHUL DRAVIN) के लिए ये सबसे बड़ी अग्निपरीक्षा होगी. टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतने का मौका गंवाने के बाद अब टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए 2023 वनडे वर्ल्ड कप सबसे बड़ा टेस्ट होगा.

भारत ने नहीं जीता वर्ल्ड कप तो गिर जाएगी कोच द्रविड़ की कुर्सी!

हेड कोच राहुल द्रविड़ पर टीम इंडिया को इस साल हर हाल में वनडे वर्ल्ड कप जिताने का दबाव होगा. राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतने से चूक गई थी.

अब टीम इंडिया इस साल भी आईसीसी(ICC) की कोई बड़ी ट्रॉफी(BIG TROPHY) जीतने का मौका गंवा देती है तो राहुल द्रविड़ की कुर्सी गिर सकती है. ऐसे में 3 दिग्गज ऐसे हैं, जो राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया(TEAM INDIA) के अगले कोच बन सकते हैं.

1. महेंद्र सिंह धोनी(Mahendra Singh Dhoni)

टीम इंडिया को आईसीसी की तीन बड़ी ट्रॉफी जिताने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह(MS DHONI) धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के अगले कोच बनने के दावेदार हैं. राहुल द्रविड़ की जगह अगर महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया(TEAM INDIA) के अगले कोच बनते हैं तो वह भारतीय टीम की किस्मत बदल देंगे.

इसे भी पढ़ें – Asia Cup 2023 : एशिया कप से पहले बौखलाया पाकिस्तान, सीरीज खेलने से कर दिया इंकार

महेंद्र सिंह धोनी जानते हैं कि वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट कैसे जिताए जाते हैं. टीम इंडिया को कोच के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी की जरूरत है. बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी जितवाई थी.

2. वीरेंद्र सहवाग(Virender Sehwag)

भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग(VIRENDR SHAHVAG) भी टीम इंडिया(TEAM INDIA) के अगले कोच बनने के दावेदार हैं. वीरेंद्र सहवाग((VIRENDR SHAHVAG) बल्लेबाजी में जितने आक्रामक थे, उतने ही उनके कोचिंग में आक्रामक होने की उम्मीद है. कुल मिलाकर भारतीय क्रिकेट टीम को इन दिनों एक आक्रामक कोच की जरूरत है,

जो उसे बिना डरे किसी भी हालात में खुलकर खेलने के लिए प्रेरित करे. वीरेंद्र सहवाग इससे पहले भी कई बार टीम इंडिया के कोच बनने के लिए आवेदन कर चुके हैं, लेकिन रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ के रहते उन्हें मौका नहीं मिल पाया.

इसे भी पढ़ें – WTC FINAL 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन फाइनल से पहले ये कंगारू खिलाड़ी बना टीम इंडिया के लिए काल, छीन सकता है WTC ट्रॉफी

3. माइक हेसन(mike hesson)

न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन भी टीम इंडिया के अगले कोच बनने के दावेदार हैं. माइक हेसन के कोच रहते न्यूजीलैंड ने 2015 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी.

इसके अलावा न्यूजीलैंड टीम विदेशों में जाकर भी टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट में बाइलेटरल सीरीज जीतने में कामयाब रही है. माइक हेसन आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस हैं और कोहली के साथ उनकी जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली हैं.

इसे भी पढ़ें – WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन में ये कंगारू खतरनाक खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया के लिए काल,  प्रैक्टिस के दौरान ही उगलने लगा आग

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments