Sunday, December 8, 2024
HomeNewsWorld Cup 2023: IPL के दूसरे क्वालीफाई मैच से पहले हुआ वर्ल्ड...

World Cup 2023: IPL के दूसरे क्वालीफाई मैच से पहले हुआ वर्ल्ड कप 2023 टीम का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका

World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) अक्टूबर-नवंबर के महीने में भारत में खेला जाएगा. वहीं, क्वालीफायर मैचों के लिए देर रात एक टीम का ऐलान हो गया है.

ICC World Cup 2023: संयुक्त राज्य अमेरिका क्रिकेट टीम के सेलेक्शन पैनल ने जिम्बाब्वे में 18 जून से शुरू होने वाले 2023 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (CWC 2023) क्वालीफायर के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. क्वालिफायर में दस टीमें होंगी, ग्रुप ए में वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, नेपाल और यूएसए हैं.

इसे भी पढ़ें – सारा और शुभमन गिल के बीच हुआ ब्रेकअप, एक दूसरे को दोनों ने किया अनफॉलो

“जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान और यूएई की टीमें हैं. ये सभी टीमें भारत में आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में आखिरी दो स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे.”

इसे भी पढ़ें – Samsung Galaxy A34 5G: Samsung ने लॉन्च किया महज 30 हजार में धुआंधार फीचर्स के साथ तगड़ा स्मार्टफोन

अभिषेक पाराडकर की टीम में मिली जगह

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अभिषेक पाराडकर (Abhishek Paradkar) को जिम्बाब्वे(Zimbabwe) में अगले महीने होने वाले वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका(United States of america) की टीम में शामिल किया गया है. पराडकर के अलावा, यूएसए(USA) के पास वही 14 खिलाड़ी हैं जिन्होंने अप्रैल में नामीबिया में आईसीसी(ICC) क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर प्लेऑफ जीतने में मदद की थी.

ऑलराउंडर इयान हॉलैंड, जिन्होंने टीम के लिए तीन साल लंबे क्रिकेट वर्ल्ड कप(cEICKET WORLD CUP) लीग 2 टूर्नामेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वह हैम्पशायर के साथ अपनी काउंटी प्रतिबद्धताओं के कारण वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए उपलब्ध नहीं हैं.

ऐसे खेले जाएंगे क्वालीफायर मैच

प्रत्येक टीम(each team) अपने ग्रुप की अन्य टीमों से एक बार खेलेगी, प्रत्येक ग्रुप से टॉप तीन सुपर सिक्स चरण में आगे बढ़ेंगी. सुपर सिक्स में, वे उस टीम से खेलेंगे जो उन्हें ग्रुप चरण में नहीं मिली थी. ग्रुप चरण में जीते गए सभी अंक सुपर सिक्स चरण में शामिल होने में विफल रहने वाली टीमों के खिलाफ प्राप्त अंकों के अलावा सुपर सिक्स चरण में ले जाए जाएंगे. सुपर सिक्स चरण के बाद दो टॉप टीमें फाइनल खेलेंगी.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: इस खिलाड़ी के घटिया प्रदर्शन की वजह से प्लेऑफ से बाहर हुई लखनऊ सुपर जायंट्स, नहीं तो इस बार बन जाती IPL चैंपियन

दोनों भारत में वर्ल्ड कप 2023 में आगे बढ़ेंगी. इस टूर्नामेंट में पहली बार सुपर सिक्स चरण से सभी मैचों के लिए डीआरएस(DRS) का इस्तेमाल किया जाएगा. 19-27 जून तक अपने ग्रुप-स्टेज मैचों में खेलने से पहले आयरलैंड को संयुक्त राज्य अमेरिका(USA) और नीदरलैंड के खिलाफ क्रमश: 13 और 15 जून को वार्म-अप मैच खेलने हैं. सुपर सिक्स मैच 29 जून से शुरू होंगे.

वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए यूएसए टीम:

  • मोनंक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर),
  • आरोन जोन्स (उपकप्तान), शायन जहांगीर (विकेटकीपर),
  • नोस्तुश केंजीगे, अली खान, सुशांत मोदानी,
  • साई मुक्कमल्ला, सौरभ नेत्रवालकर, अभिषेक पाराडकर,
  • निसर्ग पटेल, काइल फिलिप, उस्मान रफीक, गजानंद सिंह,
  • जेसी सिंह, स्टीवन टेलर.

इसे भी पढ़ें –  अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, रोहित नहीं इस दिग्गज को बनाया गया टीम का नया कप्तान, 4 खूंखार खिलाड़ियों को मिला डेब्यू करने का मौका

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments