Home Health World Malaria Day 2024: ” वर्ल्ड मलेरिया डे” आज, 5...

World Malaria Day 2024: ” वर्ल्ड मलेरिया डे” आज, 5 तरह के होता है मलेरिया बुखार, जानें लक्षण और सावधानियां

0
World Malaria Day 2024: " वर्ल्ड मलेरिया डे" आज, 5 तरह के होता है मलेरिया बुखार, जानें लक्षण और सावधानियां

World Malaria Day 2024 : आज दुनियाभर में वर्ल्ड मलेरिया डे 2024 मनाया जा रहा है। विश्व मलेरिया दिवस 2024 मनाने के पीछे का उद्धेश्य लोगों को मच्छर के काटने से होने वाले रोग मलेरिया के प्रति जागरूक करना है।

कैसे होता है मलेरिया रोग

मलेरिया मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है। बता दें, यह मच्छर अपनी लार के जरिए प्लास्मोडियम परजीवी फैलाती हैं,जो मलेरिया का कारण बनता है। यह मच्छर जब किसी संक्रमित व्यक्ति के खून को चूसने के बाद स्वस्थ व्यक्ति को काटता है तो वह व्यक्ति भी संक्रमित हो जाता है। मलेरिया रोग का समय रहते इलाज न करवाने पर यह व्यक्ति की मौत का कारण भी बन सकता है।

मलेरिया रोग के लक्षण-

तेज बुखार -सिरदर्द -मांसपेशियों में दर्द -थकान -मतली और उल्टी -दस्त -भूख न लगना -खांसी -सांस लेने में तकलीफ

एक नहीं 5 तरह का होता है मलेरिया बुखार

1-प्लास्मोडियम फैल्सीपैरम (P. Falciparum)- इस रोग से पीड़ित व्यक्ति एकदम बेसुध हो जाता है। 2-प्लासोडियम विवैक्स (P. Vivax)- ज्यादातर लोग इस तरह के मलेरिया बुखार से पीड़ित होते हैं। यह मच्छर बिनाइन टर्शियन मलेरिया पैदा करता है जो हर तीसरे दिन अपना असर दिखाता है। 3-प्लाज्मोडियम ओवेल मलेरिया (P. Ovale)- प्लास्मोडियम मलेरिया एक प्रकार का प्रोटोजोआ है, जो बेनाइन मलेरिया के लिए जिम्मेदार होता है। हालांकि यह मलेरिया उतना खतरनाक नहीं होता जितना प्लास्मोडियम फैल्सीपैरम या प्लास्मोडियम विवैक्स होते हैं।

मलेरिया बुखार के प्रकार-

4-प्लास्मोडियम नोलेसी ( P. knowlesi)- यह दक्षिण पूर्व एशिया में पाया जाने वाला एक प्राइमेट मलेरिया परजीवी है। इस मलेरिया से पीड़ित रोगी को ठंड लगने के साथ बुखार भी बना रहता है। 5-प्लास्मोडियम मलेरिया (P. malariae)- यह मलेरिया प्लास्मोडियम फाल्सीपेरम की तुलना ज्यादा खतरनाक नहीं होता है। इसमें यूरिन से प्रोटिन निकलने लगता है। जिससे शरीर में प्रोटिन की कमी हो जाती है।

मलेरिया से बचाएंगी ये सावधानियां- –

पूरे बाजू के हल्के रंग के कपड़े पहनें,जिससे आपका शरीर पूरी तरह ढ़का रहे। -घर के दरवाज़ों और खिड़कियों पर जाली लगाएं । -घर के अंदर मच्छर मारनेवाली दवा छिड़कें। मोस्कीटो रिपेलेंट मशीनों का इस्तेमाल करें। -मच्छर-दानी लगाकर सोएं। -ठहरे हुए पानी में मच्छर पैदा होने से रोकने के लिए बारिश शुरू होने से पहले ही घर के पास की नालियों की सफाई और सड़कों के गड्ढे आदि भरवा लें।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version