Thursday, May 2, 2024
HomeNewsWPL 2023: विराट कोहली(Virat Kohili) की स्टाइल में हरलीन देओल(Harleen Deol) बाउंड्री...

WPL 2023: विराट कोहली(Virat Kohili) की स्टाइल में हरलीन देओल(Harleen Deol) बाउंड्री से गोली के रफ़्तार से स्टम्प पे जड़ा थ्रो, देखकर बल्लेबाज कीआँखे टंग गयी, देखें वीडियो

WPL 2023: विराट कोहली(Virat Kohili) की स्टाइल में हरलीन देओल(Harleen Deol) बाउंड्री से गोली के रफ़्तार से स्टम्प पे जड़ा थ्रो, आपको बता दें कि, मुंबई इंडियंस और गुजरात जॉइंट्स (Mumbai Indians Women vs Gujarat Giants) के मुकाबले में हरलीन देओल ने एक शानदार रन आउट किया।

WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने गुजरात जॉइंट्स (Gujarat Giants) को हराकर प्लेऑफ में एंट्री कर ली है। मैच में जीत भले ही मुंबई ने हासिल की हो लेकिन गुजरात की प्लेयर हरलीन देओल (Harleen Deol) ने सबका दिल जीत लिया। क्योंकि उन्होंने एक शानदार रन आउट किया।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: आईपीएल में इतिहास रचने वाली 5 टीमों की लिस्ट देख रह जाओगे दंग, जानिए कौन सी टीम शिखर पे है

हरलीन देओल ने मारा रॉकेट थ्रो(Harleen Deol hit rocket throw)

हरलीन देओल बाउंड्री पर फील्डिंग कर रही थी, हरमनप्रीत कौर और हुमेरा काजी बल्लेबाजी कर रही थी। हरमन ने एक शानदार शॉट खेला गेंद तेजी से बाउंड्री की तरफ गई, तब तक हरमन और हुमेरा ने एक रन दौड़ लिया, लेकिन जब वह दूसरा

रन लेने के लिए दौड़ी तब तक बाउंड्री पर फील्डिंग कर रही हरलीन देओल ने गेंद को रोककर बाउंड्री से ही रॉकेट थ्रो मारा, जो सीधा जॉकर स्टंप पर लगा, इस खतरनाक थ्रो से हुमेरा काजी को वापस पवेलियन लौटना पड़ा।

इसे भी पढ़ें – NZ VS SL ODI: श्रीलंका टीम से पहले वनडे सीरीज के लिए न्‍यूजीलैंड टीम का हुआ ऐलान, ये दिग्गज खिलाड़ी नहीं होंगे टीम का हिस्सा

हरलीन ने बैटिंग में भी दिखाए हाथ

हरलीन ने फील्डिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी किला लड़ाने की कोशिश की उन्होंने 23 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली, इस दौरान हरलीन ने तीन शानदार चौके भी लगाए, लेकिन गुजरात की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया, जिससे गुजरात की टीम को हार का सामना करना पड़ा।

गुजरात जायंट्स(Gujarat Giants)

  • स्नेह राणा (कप्तान), सोफिया डंकली
  • हरलीन देओल, सब्बिनेनी मेघना
  • सुष्मा वर्मा (विकेटकीपर), दयालन हेमलता
  • तनुजा कंवर, एनाबेल सदरलैंड
  • मानसी जोशी, एश्ले गार्डनर और किम गार्थ।

मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians)

  • हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर)
  • हेली मैथ्यूज, नैटली सीवर ब्रंट, अमीलिया केर
  • हुमायरा काजी, धरा गुज्जर, इजाबेल वॉन्ग
  • अमनजोत कौर, जींतिमनी कलिता और साइका इशाक।

इसे भी पढ़ें – Best Weight Loss Drink: पेट की चर्बी का मिल गया रामबाण इलाज, अस्पताल जाने से मिली छुट्टी, घर पे बैठे-बैठे मिल जायेगा इस समस्या से छुटकारा

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments