WPL 2023 final: इस वक्त महिला प्रीमियर लीग (WPL) अपनी समाप्ति की ओर बढ़ता नजर आ रहा है. जहां 26 मार्च को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा और पहले सीजन के चैंपियन के साथ इसकी समाप्ति होगी. आपको बता दें कि 24 मार्च को फाइनल मुकाबले से पहले एलिमिनेटर मैच खेला गया, जो यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस (UPW vs MI) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में के बीच अंपायर द्वारा एक ऐसा फैसला लिया गया, जिसने हर किसी को चौका दिया.
इसे भी पढ़ें – WTC के फाइनल में केएल राहुल ,संजू सैमसन और ईशान किशन नहीं, ये खतरनाक खिलाड़ी करेगा विकेटकीपिंग और बैटिंग
थर्ड अंपायर हुए हरमनप्रीत कौर पर मेहरबान | Third umpire was kind to Harmanpreet Kaur
वूमेंश प्रीमियर लीग (WPL) के इस मुकाबले में जब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरफ से 10वें ओवर में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) बल्लेबाजी कर रहीं थीं, तो पार्शवी चोपड़ा (Parshvi Chopra) ने हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को एलबीडब्ल्यू आउट करने की अपील की.
इसके बाद अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया और मुंबई के कप्तान ने डीआरएस (Mumbai Indians Captain used DRS) का इस्तेमाल किया, जिसके बाद थर्ड अंपायर के माध्यम से यह पता चली कि गेंद हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के पैड पर लगने से पहले बल्ले को छू चुकी है और इसे नॉट आउट करार दिया गया.
यूपी वॉरियर्स के खिलाड़ियों में दिखी नाराजगी | Displeasure was seen in the players of UP Warriors
हरमनप्रीत कौर को थर्ड अंपायर द्वारा नॉट आउट करार दिए जाने पर यूपी वॉरियर्स के खिलाड़ियों में पूरी तरह नाराजगी नजर आई. जहां मुकाबला देखने पहुंचे एलिसा हिली के पति मिचेल स्टार्क भी हरमनप्रीत कौर को नॉट आउट दिए जाने पर नाराज नजर आए.
इस वक्त सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कई लोग वुमेश प्रीमियर लीग (WPL) के बीच अंपायर के फैसले पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
हेली मैथ्यूज के कैच पर भी विवादित फैसला | Controversial decision on Hayley Mathews catch
मैच के दौरान ये पहला मौका नहीं था इसके पहले हेली मैथ्यूज के कैच पर भी विवादित फैसला देखने को मिला था, जहां रिप्ले में साफ दिख रहा था, कि वो कैच आउट हैं और कैच लेते समय खिलाड़ी का हाथ जमीन से नहीं टकरा रहा है, लेकिन थर्ड अंपायर ने बेनिफिट्स ऑफ डाउट देते हुए हेली मैथ्यूज को भी नॉट आउट दिया, लेकिन वो अगले ही ओवर में दोबारा कैच आउट हो बैठीं.
यही हाल हरमनप्रीत कौर के साथ भी हुआ, अंपायर से जीवनदान मिलने के बाद भी वो अपनी पारी को लंबा नहीं खिंच सकीं और जल्दी ही आउट होकर पवेलियन लौट गईं.
वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) रोचक रहा मुकाबला | Women’s Premier League (WPL) was an interesting match
आपको बता दें कि वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के एलिमिनेटर मैच मुंबई और पुणे वॉरियर्स के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया जिसमें यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. वही बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 182 रन बनाए.