Friday, April 19, 2024
HomeNewsWPL Final 2023 MI vs UP : "दम है तो जीत के...

WPL Final 2023 MI vs UP : “दम है तो जीत के दिखाओ” दीप्ति शर्मा ने मुंबई इंडियंस को दी चेतावनी, यहाँ जानिए कब और कैसे देख सकेंगे लाइव

WPL 2023, MI vs UP: मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स फाइनल के लिए लड़ेंगी दोनों टीमें, मुंबई में खेला जा रहा वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 में आज मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा।

WPL 2023, MI vs UP: मुंबई में खेला जा रहा वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 अब अपने अंत की ओर बढ़ रहा है और आज मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। ये मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत शाम को 7:30 बजे होगी और इसे आसानी से घर बैठे देखा जा सकता है।  

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: “यह बुरा दौर है, जो निकल जाएगा-” , Suryakumar Yadav के प्रशसंक बने गौतम गंभीर, आलोचना करने वालों के मुँह पे लगाया तमाचा

दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो वाला मैच है। इस मैच की विजेता टीम का सामना फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से होगा। दिल्ली की टीम पहले ही फाइनल में क्वालिफाई कर चुकी है।

मुंबई ने इस लीग के शुरुआती पांच मुकाबले जीते थे, लेकिन आखिरी तीन में से दो मैच हारकर यह टीम सीधे फाइनल में जगह बनाने से चूक गई। वहीं, यूपी ने खराब प्रदर्शन से उबरते हुए तीसरे स्थान पर रहकर प्लेऑफ में जगह बनाई।

WPL 2023 MI vs UP: कब शुरू होगा मुकाबला? | When will the competition start?

मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स की महिला टीमों के बीच खेला जाने वाला एलिमिनेटर मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। वहीं मैच से आधा घंटा पहले यानी 7 बजे टॉस होगा।

WPL 2023 MI vs UP Live Streaming: टीवी पर कैसे देख सकेंगे लाइव ? | How to watch live on TV?

मुंबई इडियंस और यूपी वारियर्स की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले एलिमिनेटर मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स18 नेटवर्क के चैनल्स पर देखा जा सकता है।

WPL 2023 MI vs UP Live Streaming: मोबाइल पर कैसे देखें लाइव ? |How to watch live on mobile?

मुंबई इडियंस और यूपी वारियर्स की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले एलिमिनेटर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में मोबाइल पर जियो सिनेमा एप पर देखी जा सकती है।

इसे भी पढ़ें – टीम इंडिया के सीरीज हारते ही आकाश चोपड़ा के इस बयान ने क्रिकेट जगत में लाया भूचाल, जानकर खिलाड़ियों और फैंस को लगा जोरदार झटका

मुंबई इंडियंस की महिला टीम(Mumbai Indians women’s team):

  • हरमनप्रीत कौर (कप्तान), प्रियंका बाला
  • यास्तिका भाटिया, नीलम बिष्ट, हीथर ग्राहम
  • धारा गुज्जर, सायका इशाक, जिंतिमनी कलिता
  • अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, अमेलिया केर
  • हेली मैथ्यूज, नैट सिवर ब्रंट, च्लोए ट्रायॉन
  • पूजा वस्त्रकर, इस्सी वोंग, सोनम यादव।

यूपी वारियर्स की महिला टीम(Women’s team of UP Warriors):

  • एलिसा हीली (कप्तान), अंजलि सरवानी
  • लॉरेन बेल, पार्श्वी चोपड़ा, सोफी एक्लस्टोन
  • राजेश्वरी गायकवाड़, ग्रेस हैरिस
  • शबनीम इस्माइल, ताहलिया मैक्ग्रा
  • किरण नवगिरे, श्वेता सेहरावत
  • दीप्ति शर्मा, शिवाली शिंदे, सिमरन शेख
  • देविका वैद्य, सोप्पाधंडी यशश्री।

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: “यह बुरा दौर है, जो निकल जाएगा-” , Suryakumar Yadav के प्रशसंक बने गौतम गंभीर, आलोचना करने वालों के मुँह पे लगाया तमाचा

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments