Thursday, April 25, 2024
HomeNewsWTC 2023 Final, IND vs AUS Live: भारत की हार की...

WTC 2023 Final, IND vs AUS Live: भारत की हार की वजह बनेंगे रोहित और गिल, महज 30 रन पर हुए ढेर

WTC 2023 Final, IND vs AUS Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला खेला जा रहा है।आज मुकाबले का दूसरा दिन है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 10 विकेट खोकर 469 रन बनाए हैं। टीम को यहां तक पहुंचाने के लिए शुरुआत में डेविड वॉर्नर ने 43 रनों की इफेक्टिव पारी खेली।

डेविड वॉर्नर के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ ने 121 और ट्रेविस हेड ने 163 रनों की शतकीय पारियां खेलीं और टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। आखिर में एलेक्स कैरी ने 48 रन जोड़े।

इसे भी पढ़ें – जियो(jio) और एयरटेल(Airtel) की धज्जियाँ उड़ाने के लिए, BSNL ने चली तगड़ी चाल

टीम इंडिया के लिए पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने कमाल किया। उन्होंने 4 विकेट निकाले। 2-2 विकेट मोहम्मद शमी और शार्दूल ठाकुर को मिले। एक सफलता जडेजा के हाथ भी लगी। टीम इंडिया ने पहले दिन सिर्फ 3 विकेट निकाले थे, लेकिन दूसरे दिन खेल की शुरुआत होते ही शानदार वापसी की और पूरी टीम को 469 रनों पर रोक दिया है।

WTC 2023 Final, IND vs AUS Live Update:

भारतीय बल्लेबाजों की पारी शुरू, शुभमन गिल और रोहित शर्मा 30 रन के स्कोर पर आउट हो गए। गिल ने 13, रोहित ने 15 रन बनाए।

पहले दिन का खेल 85 ओवर में खत्म हुआ था। ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 327 रन बनाए थे।। ट्रैविस हैड 146 और स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच 251 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें – राजस्थान रॉयल्स का ये फ्लॉप बल्लेबाज जो बना था प्लेऑफ की रुकावट आज वही गेंदबाजों पर ढा रहा है कहर जड़ दिया 6,6,6,4,4,4,4…… देखें वीडियो

ट्रैविस हैड ने शतक जमाया, स्कोर 238/3

चायकाल तक 51 ओवर में स्कोर 170/3, ट्रैविस हैड 60, स्टीव स्मिथ 33 रन पर नाबाद

  • मोहम्मद शमी ने 25वें ओवर की पहली गेंद पर 26 रन बनाकर खेल रहे मार्नस लाबुशेन को किया बोल्ड।
  • 22वें ओवर में भारत को मिली दूसरी सफलता, शार्दुल ने 43 रन बनाकर खेल रहे डेविड वॉर्नर को आउट किया।
  • विकेटकीपर केएस भरत ने शानदार कैच पकड़कर पवेलियन रवाना किया।
  • भारत को मिली पहली सफलता, मोहम्मद सिराज की गेंद पर उस्मान ख्वाजा आउट
  • भारतीय टीम ने जीता टॉस, गेंदबाजी का किया फैसला।

इंग्लैंड के ओवल में खेले जा रहे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मैच में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस के हाथों में है।

ये भारतीय टीम का दूसरा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल है। 2021 में उसे खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है।

Team India playing 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।Australia Playing 11: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन।

इसे भी पढ़ें – कहर ढाने आ गया 200MP कैमरे वाला Realme 11 Pro+ 5G, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक

IND vs AUS Head to Head in Test: कौन किसपर भारी?

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक टेस्ट क्रिके़ट में 106 मैच हुए हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 44 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि टीम इंडिया ने 32 मैचों में जीत दर्ज की है। 29 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं और एक मुकाबला टाई हुआ है। ऑस्ट्रेलिया ने 30 मैच अपने घर में खेलते हुए जीते है और वहीं 14 मैच बाहर खेलते हुए जीते हैं। जबकि भारत ने 23 घरेलु मैदान पर और 9 घर के बाहर जीते हैं। ऐसे में ओवरऑल रिकॉर्ड देखा जाए तो इसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आता है।

IND vs AUS Live Streaming: कैसे देखें लाइव?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला फाइनल मुकाबला भारत में दोपहर तीन बजे से स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा मोबाइल और लैपटॉप पर इसे डिज्नी हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। मैच का लुफ्त टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स पर मुफ्त में उठाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें – White Hair Problem : क्या आपके बाल भी होने लगे हैं सफेद, तो सफ़ेद बालों को रोकने के लिए आजमाएं ये घरेलू नुक्सा

[ Disclaimer: आपको बता दें कि ये जानकारी घरेलू नुस्खों पर आधारित सामान्य जानकारी है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें.]

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments