Home Viral News YouTube की कमाई से हो जाओगे मालामाल, सिल्वर बटन मिलते ही…..

YouTube की कमाई से हो जाओगे मालामाल, सिल्वर बटन मिलते ही…..

0
YouTube

YouTube पर सिल्वर बटन मिलने के बाद जमकर पैसा बरस सकता है, लेकिन उसके लिए आपको ट्रिक्स जानना बेहद जरूरी है. कई यूट्यूबर्स की कमाई लाखों में है. डिजिटल प्लेटफॉर्म से कमाई का शानदार ऑप्शन Youtube माना जाता है. कई यूट्यूबर्स ऐसे भी हैं जो Video पोस्ट कर लाखों रुपये कमा रहे हैं.

और पढ़ें – What is e-Aadhaar and How To Download : ई-आधार कार्ड के चौंकाने वाले फायदे, जानिए डाउनलोड और इस्तेमाल करने का पूरा प्रोसेस

YouTube के एड से 1000 व्यूज होने पर 100 से 200 रुपये

आमतौर पर YouTube के एड से 1000 व्यूज होने पर 100 से 200 रुपये मिलते हैं. जैसे ही सिल्वर बटन मिल जाता है इसके बाद, चैनल पर स्पॉन्सरशिप और प्रोडक्ट प्लेसमेंट के लिए ब्रांड्स संपर्क करते हैं. इसके अलावा आप एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं.

एफिलिएट मार्केटिंग वह होती है जिसमें किसी दूसरे के प्रोडेक्ट का प्रचार कर के कमीशन कमाया जा सकता है. एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से व्यापारियों को कम लागत पर अपने मार्केटिंग टारगेट्स को हासिल करने में मदद मिलती है.

यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग भी एक बेहतर विकल्प

इसके अलावा यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है. सिल्वर बटन मिलने के बाद आप अपने खुद के प्रोडेक्ट का भी ब्रांड एंबेस्डर बनकर प्रचार कर सकते हैं. ये भी इनकम का एक बेहतर सोर्स माना जाता है. वहीं आप वेबिनार और कोर्स बनाकर लोगों को सिखाएं और पैसा काम सकते हैं.

1 से 2 लाख रुपये प्रति महीना

सिल्वर बटन मिलने के बाद इन तरीकों से आप प्रति महीने औसतन 1 से 2 लाख रुपये प्रति महीना कमा सकते हैं. अगर YouTube चैनल पर 4000 घंटे वॉच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर हैं तो गूगल एडसेंस पार्टनर प्रोग्राम आपके चैनल को एड लगाने की मंजूरी देता है.

और पढ़ें – ₹20000 से कम कीमत वाले Top 3 Oppo 5G Smartphones, चेक डिटेल्स

Exit mobile version