8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि 8वें वेतन आयोग में सैलरी में संशोधन से जुड़े गुणांक यानी फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने की मांग की जा रही है. अगर ऐसा होता है, तो सरकारी कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 17,990 से बढ़कर 51,451 हो जाएगी.
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए अच्छी खबर है. 8वें वेतन आयोग में इनकी पेंशन और सैलरी बढ़ सकती है. कर्मचारियों की हित के लिए काम करने वाली संस्था नेशनल काउंसिल ऑफ जॉवंट कंसल्टेटिव मशीनरी यानी (NC-JCM) के सचिव शिव गोपाल मिश्रा ने हाल ही में फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने की बात कही है. उन्होंने सरकार को 2.86 फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने का सुझाव दिया है. अगर ऐसा होता है तो, केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 51, 451 हो जाएगी.
देश में बढ़ती महंगाई दर को देखते हुए NC-JCM के सचिव ने सरकार से 8 वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 2.86 करने की मांग की है. पिछले यानी 7वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 2.57 करने की सिफारिश की गई थी, जिसे केंद्र सरकार ने मान लिया था. उसके बाद सरकारी कर्मचारियों का मिनिमम वेतन 7,000 से बढ़कर 17,900 रुपये हो गया था. इस बार फिटमैंट फैक्टर को 2.86 करने की मांग की गई है. अगर यह मांग मान ली जाती है, तो कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 17,990 रुपये से बढ़कर 51,451 रुपये हो जाएगा. हालांकि, सरकार की ओर से इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. वहीं, न्यूनतम वेतन 34,000-35,000 रुपये तक बढ़ेगा. इस तरह की खबरों पर शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि यह खबर झूठी है. हम फिटमेंट फैक्टर 2.86 करने की मांग कर रहे हैं.
क्या है फिटमेंट फैक्टर
फिटमेंट फैक्टर वह गुणांक होता है, जिसकी मदद से सरकार सैलरी और पेंशन में संशोधन करती है. इसी के आधार पर सैलरी में इजाफा किया जाता है. जब 7th Pay Commission लागू किया गया था. तब भी फिटमेंट फैक्टर 2.57 करने की सिफारिश की गई थी. इस बार भी सरकार को फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने के लिए सुझाव दिया गया है, जोकि महंगाई की बढ़ती दर के हिसाब से सही बताया जा रहा है.
कब तक बनेगा 8th पे कमीशन
8वें वेतन आयोग को लेकर कर अभी तक सरकार की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. लेकिन, ऐसा माना जा रहा है कि साल 2026 में इसका गठन किया जाएगा. सभी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों को 8वें वेतन आयोग में बड़े संशोधन की उम्मीद है.
इसे भी पढ़े-
- New Vande Bharat Train: इस रूट पर चलेगी नई वन्दे भारत ट्रेन, PM मोदी करेंगे उद्घाटन, जानें रूट और किराया
- IND vs AUS Test Series: 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज, जानें पांच टेस्ट मैचों की टाइमिंग
- EPFO Pension Withdrawal New Service: EPFO के सदस्य इस तारीख से देशभर में कहीं से निकाल सकेंगे पेंशन, जानिए डिटेल्स