Home Finance Cheapest air tickets: सस्ते में हवाई सफर करने का सुनहरा मौका, एयर...

Cheapest air tickets: सस्ते में हवाई सफर करने का सुनहरा मौका, एयर इंडिया दे रही है सिर्फ 1947 रुपये में फ्लाइट टिकट

0
Cheapest air tickets: सस्ते में हवाई सफर करने का सुनहरा मौका, एयर इंडिया दे रही है सिर्फ 1947 रुपये में फ्लाइट टिकट

Cheapest air tickets in India: एयर इंडिया ने फ्रीडम सेल लॉन्च की है. इसके तहत 30 सितंबर 2024 तक आप 1947 रुपये के न्यूनतम किराए के साथ हवाई सफर कर सकते हैं. फ्रीडम सेल की बुकिंग 5 अगस्त तक होगी.

Cheapest air tickets in India: 15 अगस्त को देश इस बार 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. इस अवसर पर एयर इंडिया ने फ्रीडम सेल की शुरुआत की है. सेल के तहत एयर इंडिया 1947 रुपये के न्यूनतम किराए के साथ हवाई यात्रा की पेशकश कर रही है. यानी एयर इंडिया एक्सप्रेस के शुरुआती किराए की कीमत 1947 रुपये होगी. यह ऑफर 30 सितंबर 2024 तक के लिए होगी.

एयर इंडिया का यह ऑफर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों डेस्टिनेशन के लिए है. इसमें दिल्ली-जयपुर, बेंगलुरु-गोवा और दिल्ली-ग्वालियर जैसे लोकप्रिय रूट भी शामिल हैं. एयर इंडिया एक्सप्रेस 15 अंतरराष्ट्रीय और 32 घरेलू डेस्टिनेशन के लिए इस ऑफर का पेशकश कर रही है.

जीरो चेक-इन बैगेज शुल्क का भी ऑप्शन

इस दौरान यात्री एक्सप्रेस लाइट का किराया भी बुक कर सकते हैं. इसके लिए यात्री को एयरलाइन की वेबसाइट के माध्यम से टिकट बुकिंग करनी होगी. इसके तहत आप जीरो चेक-इन बैगेज शुल्क का फायदा उठा सकते हैं. एक्सप्रेस लाइट के किराए में बिना किसी शुल्क के अतिरिक्त 3 किलोग्राम केबिन बैगेज प्री-बुक करने का विकल्प और घरेलू उड़ानों में 15 किलोग्राम के लिए चेक-इन बैगेज के लिए 1000 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 20 किलोग्राम के लिए 1300 रुपये की रियायती शुल्क शामिल है.

लॉयल्टी सदस्यों को अतिरिक्त छूट

वहीं, एयर इंडिया के लॉयल्टी सदस्यों को अतिरिक्त छूट मिलेगी. लॉयल्टी सदस्य एयर इंडिया की वेबसाइट के माध्यम से की गई टिकट बुकिंग पर 8% तक न्यूकॉइन्स कमा सकते हैं. इसके अलावा बिज़ और प्राइम सीट्स, गर्म भोजन, कोल्ड ड्रिंक्स और ऐड-ऑन पैक पर स्वीट्स का भी आनंद उठा सकते हैं. स्टूडेंट्स, सीनियर सिटीजन, डॉक्टर, नर्स और सशस्त्र बलों के सदस्य (और उनके आश्रित) भी इस छूट का लाभ उठा सकते हैं.

इसे भी पढ़े-

Exit mobile version