Home Sports CSK VS LSG Highlights : चेन्नई सुपर किंग्स पर भारी पड़े मार्कस...

CSK VS LSG Highlights : चेन्नई सुपर किंग्स पर भारी पड़े मार्कस स्टॉयनिस, इस अंदाज में खेली 124 रनों की नाबाद पारी

0
चेन्नई सुपर किंग्स पर भारी पड़े मार्कस स्टॉयनिस, इस अंदाज में खेली 124 रनों की नाबाद पारी
CSK VS LSG Highlights : ऋतुराज गायकवाड़ के शतक पर भारी पड़ा मार्कस स्टॉयनिस का शतक ऋतुराज का बोला था बल्ला लेकिन मार्कस स्टॉयनिस ने चेन्नई सुपर किंग्स पर बोल दिया हल्ला। रन थे ज्यादा गेंद थी कम इसलिए चेन्नई सुपरकिंग्स की आँखे हो गयी थी शर्मशार से नम। छलक पड़ा ऋतुराज और शिवम् दुबे का दर्द बोले बनाया तो नाबाद शतक, जड़े हवाई छक्के लेकिन क्या पता पहाड़ जैसा स्कोर गांव के ढीप के बराबर हो जायेगा। csk की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद (108) रनों की शतकीय पारी खेली थी। साथ ही शिवम दुबे ने भी हार्डहिटिंग से (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारी खेली थी।

इसके अलावां टीम के अन्य बल्लेबाजों ने भी अपना अहम योगदान दिया जिसके बलबूते चेन्नई सुपरकिंग की टीम 210 रन बनाने में कामयाब रही थी। 

जानिए कैसे लखनऊ सुपर जाएंट्स ने csk के घर में घुसकर ऋतुराज गायकवाड़ के जबड़े से छीनी जीत।

आज मार्कस स्टॉयनिस की गर्मी काम आ गयी। मार्कस स्टॉयनिस और निकोलस पूरन ने लखनऊ सुपर जाएंट्स की नैया को पार लगाया। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करके 70 रनों की मैच को उथल पुथल करने देने वाली पार्टनरशिप की।निकोलस पूरन ने अपने अंदाज में 15 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए 34 रनों की शानदार पारी खेली। लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज मार्कस स्टॉयनिस ने चेन्नई के खिलाफ शानदार शतक बनाया है। इस शतक की बदौलत लखनऊ की उम्मीदें भी मैच में बनी हुई थी। मार्कस तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे।

इसके बाद उन्होंने विभिन्न बल्लेबाजों के साथ अहम साझेदारियां निभाते हुए लगातार अपनी टीम को लड़ाई में बनाए रखा।स्टॉयनिस ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान कई ताबड़तोड़ शॉट लगाए। मार्कस स्टॉयनिस ने नाबाद 124 रनों की पारी खेली।उन्होंने अपनी पारी के दौरान 63 गेंदों का सामना किया। इस दौरान स्टॉयनिस ने 13 चौके और छह छक्के लगाए।लखनऊ ने 19.3 ओवर में चार विकेट पर 213 रन बनाकर कर मुकाबला छह विकेट से जीत लिया।

आइये जानते हैं csk के खिलाफ बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत कैसी रही।211 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी इन्फॉर्म बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को शून्य के स्कोर पर दीपक चाहर के हांथो पवेलियन का रास्ता देखना पड़ा। उसके बाद कप्तान के एल राहुल 14 गेंदों में महज 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल भी कुछ खास नहीं कर पाये 19 गेंदों में महज 13 रन बनाकर पवेलियन की तरफ रवाना हो गये।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version