इसके अलावां टीम के अन्य बल्लेबाजों ने भी अपना अहम योगदान दिया जिसके बलबूते चेन्नई सुपरकिंग की टीम 210 रन बनाने में कामयाब रही थी।
जानिए कैसे लखनऊ सुपर जाएंट्स ने csk के घर में घुसकर ऋतुराज गायकवाड़ के जबड़े से छीनी जीत।
आज मार्कस स्टॉयनिस की गर्मी काम आ गयी। मार्कस स्टॉयनिस और निकोलस पूरन ने लखनऊ सुपर जाएंट्स की नैया को पार लगाया। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करके 70 रनों की मैच को उथल पुथल करने देने वाली पार्टनरशिप की।निकोलस पूरन ने अपने अंदाज में 15 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए 34 रनों की शानदार पारी खेली। लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज मार्कस स्टॉयनिस ने चेन्नई के खिलाफ शानदार शतक बनाया है। इस शतक की बदौलत लखनऊ की उम्मीदें भी मैच में बनी हुई थी। मार्कस तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे।
इसके बाद उन्होंने विभिन्न बल्लेबाजों के साथ अहम साझेदारियां निभाते हुए लगातार अपनी टीम को लड़ाई में बनाए रखा।स्टॉयनिस ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान कई ताबड़तोड़ शॉट लगाए। मार्कस स्टॉयनिस ने नाबाद 124 रनों की पारी खेली।उन्होंने अपनी पारी के दौरान 63 गेंदों का सामना किया। इस दौरान स्टॉयनिस ने 13 चौके और छह छक्के लगाए।लखनऊ ने 19.3 ओवर में चार विकेट पर 213 रन बनाकर कर मुकाबला छह विकेट से जीत लिया।
आइये जानते हैं csk के खिलाफ बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत कैसी रही।211 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी इन्फॉर्म बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को शून्य के स्कोर पर दीपक चाहर के हांथो पवेलियन का रास्ता देखना पड़ा। उसके बाद कप्तान के एल राहुल 14 गेंदों में महज 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल भी कुछ खास नहीं कर पाये 19 गेंदों में महज 13 रन बनाकर पवेलियन की तरफ रवाना हो गये।
इसे भी पढ़ें –
- फ्लिपकार्ट से iPhone 15 पर पायें 50,000 रुपये की तगड़ी छूट, चेक ऑफर लास्ट डेट
- ICC T20 विश्व कप में दिनेश कार्तिक का खेलना तय, दिग्गज क्रिकेटर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
- Samsung Galaxy F15 में आया पहला सॉफ्टवेयर अपडेट, यहाँ जानिए लेटेस्ट अपडेट