Credit Card New Rule: Credit Card का एक बड़ा नियम 23 जून 2024 से बदल रहा है. अगर आपके पास भी है तो पढ़िए क्या है ये.
Credit Card New Rule: अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के क्रेडिट कार्ड (Credit Card) होल्डर हैं और इसका पेमेंट लेट से करते हैं या फिर तय लिमिट से ज्यादा के ट्रांजेक्शन के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं तो अब आपको इसके लिए एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. 23 जून से बैंक ऑफ बड़ौदा अपने BOBCARD One co-branded क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले शुल्क में बदलाव (New Rules) करने जा रहा है. पेमेंट करने में देरी या आंशिक पेमेंट या निर्धारित क्रेडिट लिमिट से ज्यादा पेमेंट करने के लिए कार्ड का इस्तेमाल करने पर, लगाए जा रहे मौजूदा शुल्क को बैंक ने बढ़ा दिया है.
ब्याज दर (Interest Rate)
मौजूदा समय में, बकाया राशि पर ब्याज दर 3.49 फीसदी प्रति माह (यानी, 41.88 फीसदी सालाना) है. 23 जून से, सभी BOBCARD One co-branded क्रेडिट कार्ड मेंबर के लिए ब्याज दर प्रति माह 3.57 फीसदी (यानी, 45 फीसदी सालाना) होगी.
ओवर-लिमिट फीस (Over-limit fee)
जब भी कार्ड होल्डर निर्धारित क्रेडिट लिमिट का उल्लंघन करता है, तो बैंक उस राशि का 2.5 फीसदी या 400 रुपये (जो भी ज्यादा हो) ओवर-लिमिट फीस के तौर पर वसूलता है. 23 जून से, क्रेडिट लिमिट का उल्लंघन करने पर ओवर-लिमिट अमाउंट का 2.5 फीसदी या 500 रुपये (जो भी ज्यादा हो) देना होगा. ध्यान दें, वनकार्ड ऐप लिमिट से ज्यादा ट्रांजेक्शन करने की इजाजत सिर्फ तभी देगा जब कार्ड होल्डर ने ओवर-लिमिट कार्ड कंट्रोल इनेबल किया हो.
देर से पेमेंट करने पर चार्ज
अगर पेमेंट की ड्यू डेट यानी नियत तारीख तक कोई पेमेंट नहीं हुआ है या मिनिमम अमाउंट से भी कम पेमेंट किया गया है, तो बैंक कार्ड होल्डर की बकाया राशि के आधार पर लेट पेमेंट चार्ज लगाता है. वर्तमान में, बैंक 100 रुपए से 1,200 रुपए के बीच लेट पेमेंट चार्ज लगाता है. 23 जून से रिवाइज किया गया चार्ज 250 रुपए से 1,250 रुपए के बीच होगा.
इसे भी पढ़े-
- PPF Account: पीपीएफ खाता मैच्योर होने पर तुरंत करें ये काम, मिलेगा जबरदस्त फायदा
- ITR Filing 2024: ITR फाइल करने से पहले फार्म 16 और 26AS का जरूरी करें मिलान, नहीं तो होगी परेशानी
- Aadhaar Card Rules: एक मोबाइल नंबर से कितने आधार हो सकते हैं लिंक, यहाँ जानें