Home Finance Gold Price Today: लगातार गिरावट के बाद आज सोना-चांदी की कीमतों में...

Gold Price Today: लगातार गिरावट के बाद आज सोना-चांदी की कीमतों में आया उझाल, जानें डिटेल्स

0
Gold Price Today: लगातार गिरावट के बाद आज सोना-चांदी की कीमतों में आया उझाल, जानें डिटेल्स

Gold Price Today: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज (सोमवार), 29 जुलाई को सोना और चांदी की कीमतों में थोड़ी तेजी देखी गई है. आइए जानते हैं आज कितना महंगा हुआ गोल्ड-सिल्वर

Gold Price Today: सोना-चांदी के भाव में आज (सोमवार), 29 जुलाई, 2024 को थोड़ी तेजी देखने को मिली है. सोमवार को मार्केट खुलते ही सोने के दाम में 663 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई. वहीं, चांदी के रेट में भी 929 रुपये की तेजी दर्ज की गई है. आइए जानते हैं आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का प्राइस?

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, आज 24 कैरेट गोल्ड का रेट ₹68794 प्रति दस ग्राम है. बात शुक्रवार की करें तो सोना 68131 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी के दाम में भी आज (सोमवार), 29 जुलाई को तेजी देखी गई है. चांदी के रेट में आज 929 रुपये की तेजी देखी गई है. 999 शुद्धता वाले एक किलोग्राम चांदी का रेट 82200 रुपये है. शुक्रवार को मार्केट बंद होने तक चांदी का रेट 81271 था. वहीं, 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की बात करें तो उसका प्राइस 63015 है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी के दाम आज थोड़े बढ़े हैं.

 शुद्धता    शुक्रवार शाम का रेट       सोमवार सुबह का रेट        कितने  बदले रेट
सोना   (प्रति10ग्राम)  999(24k)  68131  68794  663 रुपये महंगा
सोना (प्रति10ग्राम)  995(23k)  67858  68519  661 रुपये महंगा
सोना (प्रति10ग्राम) 916(22k)  62408  63015  607 रुपये महंगा
सोना (प्रति10ग्राम) 750(18k  51098  51596  498 रुपये महंगा
सोना (प्रति10ग्राम) 585(14k)  39857  40245  388 रुपये महंगा
  चांदी (प्रति किलो)  999  81271  82200  929 रुपये महंगी

 

आज 22 कैरेट गोल्ड का रेट

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 (23 कैरेट) शुद्धता वाले सोने की कीमत 68519 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 63015 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 51596 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 40245 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

सोना खरीदने से पहले चेक करें शुद्धता

बता दें कि सोना खरीदने से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांच लेनी चाहिए. सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है. 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है. आज भारत में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने के लिए ₹63015 और 24 कैरेट सोना (जिसे 999 सोना भी कहा जाता है) ₹68794 प्रति ग्राम है. वहीं, भारत में 1 किलो चांदी कीमत 82200 रुपये है.

मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं गोल्ड सिल्वर प्राइस

गोल्ड और सिल्वर की प्राइस आप एक मिस्ड कॉल के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए गए नंबर 8955664433 पर कॉल कर करना होगा. मिस्ड कॉल के कुछ ही देर के बाद आपको बाद SMS के जरिए रेट पता लग जाएंगे. इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर भी रेट चेक कर सकते हैं.

अलग से लगते हैं मेकिंग चार्ज और टैक्स

आपको बता दें कि ऊपर बताए गए गोल्ड और सिल्वर के रेट बिना मेकिंग चार्ज और GST के बिना बताए गए हैं. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) हर दिन गोल्ड और सिल्वर के प्राइस की जानकारी देता है. यहां आपको बिना टैक्स और मेकिंग चार्ज के गोल्ड और सिल्वर रेट बताए गए हैं. IBJA की तरफ से जो रेट जारी किए जाते हैं वे देशभर के लिए सामान होता है. इसमें कोई भी gst शामिल नहीं होता है. अगर आप गोल्ड या सिल्वर खरीदते हैं या बनवाते हैं तो आपको मेकिंग चार्ज पर अलग से gst और मेकिंग चार्ज देना होगा.

इसे भी पढ़े-

Exit mobile version