Home Finance Gold-Silver Price Today: सोना आज भी हुआ महंगा, चांदी की कीमत में...

Gold-Silver Price Today: सोना आज भी हुआ महंगा, चांदी की कीमत में गिरावट, जानें क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट

0
Gold Price Today: सोने और चांदी के नए दाम जारी, जानें आज सोना सस्ता या फिर महंगा

Gold-Silver Price Today: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, सोमवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 72932 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (मंगलवार) सुबह महंगा होकर 73131 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर 18,20,22,24 कैरेट गोल्ड के रेट में उछाल देखने को मिला है.

Gold-Silver Price Latest Updates: भारतीय सर्राफा बाजार में आज (मंगलवार), 16 जुलाई को सोने के भाव में इजाफा देखने को मिला है. जबकि चांदी की कीमत में कमी आई है. 24 कैरेट सोने की कीमत 73 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई है. वहीं, चांदी का भाव 91 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold) 73131 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) के भाव 91802 रुपये किलो है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, सोमवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 72932 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (मंगलवार) सुबह महंगा होकर 73131 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर 18,20,22,24 कैरेट गोल्ड के रेट में उछाल देखने को मिला है.

Gold-Silver Price: सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव

शुद्धता सोमवार शाम का रेट मंगलवार सुबह का भाव कितना सस्ता या महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 72932 73131 199 रुपये मंहगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 72640 72838 198 रुपये मंहगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 66806 66988 182 रुपये मंहगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 54699 54848 149 रुपये मंहगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 42665 42782 117 रुपये मंहगा
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 91835 91802 33 रुपये किलो सस्ती

 

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

इसे भी पढ़े-

Exit mobile version