Home Jobs AI से नौकरी खत्म होने को लेकर निर्मला सीता रमण ने दिया...

AI से नौकरी खत्म होने को लेकर निर्मला सीता रमण ने दिया कड़ा जवाब, जानिए क्या कहा

0
Nirmala Sitharaman gave a strong answer on the loss of jobs due to AI

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर पूरी दुनिया काम कर रही है। लेकिन नई टेक्नोलॉजी आने के बाद नौकरियों का सवाल लगातार बना हुआ है। सवाल है कि क्या AI आने के बाद नौकरियों का खतरा होने वाला है। इसको लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक रिपोर्ट पेश की है और AI आने के बाद नौकरियों को होने वाले खतरे पर भी अपना जवाब दाखिल किया है।

AI से नौकरी खत्म होने को लेकर निर्मला सीता रमण ने दिया कड़ा जवाब

लोकसभा में इकोनॉमिक सर्वे पेश किया और इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसे स्वीकार किया जा सकता है कि AI आने से कुछ नौकरियों पर खतरा हो सकता है।

काम में बढ़ेगी प्रोडक्टिविटी –

सीतारमण ने कहा कि इसकी वजह से कुछ क्षेत्रों में रोजगार पर निगेटिव प्रभाव तो पड़ने वाला है। हालांकि इससे प्रोडक्टिविटी पर तो असर पड़ेगा।

AI पर सवाल उठ रहे हैं-

AI को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं और पूछा जा रहा है कि क्या इसके आने से नौकरियों पर खतरना होने वाला है। हालांकि इससे पहले कई एक्सपर्ट्स भी इस टेक्नोलॉजी को नौकरियों के लिए खतरा बता चुके हैं।

Read Also: 

Exit mobile version