DIY Ubtan Face Wash: फेसवॉश कितना भी हर्बल क्यों ना हो, इसे लॉन्ग लाइफ देने के लिए इसमें केमिकल्स का उपयोग तो किया ही जाता है। अगर आपके पास समय है तो हम बिल्कुल चाहेंगे कि आप अपनी स्किन को पूरी तरह हर्बल ट्रीटमेंट दें। ताकि त्वचा पर वर्जिन निखार बना रहे। आपको बता दें फेशवॉश नहीं इस उबटन से धोएं अपना चेहरा, खूबसूरती देख तारीफ करेंगे लोग, आइये जानते है इस्तेमाल करने के तरीके बारे में
आप सोच रही होंगी कि आखिर ये वर्जिन निखार या वर्जिन ब्यूटी क्या होता है? तो आपको बता दें कि वर्जिन ब्यूटी उस खूबसूरती को कहते हैं, जिसमें आपकी त्वचा पर बच्चों जैसी ताजगी और मासूमियत बनी रहती है। उदाहरण के लिए आप इसे दिव्या खोसला कुमार और कियारा आडवाणी की त्वचा से समझ सकती हैं। अब गौर कीजिए कि इनकी त्वचा कैसे बाकी ऐक्ट्रेस से अलग नजर आती है।
चेहरा धोने के लिए आप साबुन से फेसवॉश पर शिफ्ट हो गए… अब आपको लग रहा होगा कि आपकी स्किन सेफ है! लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाजार में मिलने वाले ज्यादातर प्रॉडक्ट्स में केमिकल्स का यूज किया जाता है।
यहां तक कि कई सारे हर्बल कहे जाने वाले फेसवॉश में भी ऐसे इंग्रिडियंट्स यूज किए जाते है, जो आपकी स्किन के लिए अच्छे नहीं होते। दरअसल इन केमिकल्स का उपयोग प्रॉडक्ट की शेल्फ लाइफ बढ़ाने के लिए किया जाता है। ताकि ये जल्दी खराब न हो और सेलर्स नुकसान से बच सकें।
इसे भी पढ़े-
- Face best Tips: फेस पर रह जाते हैं पिंपल के निशान? तो अपनाये इन घरेलू तरीकों को, कुछ ही दिनों में गायब हो जायेंगे पिम्पल
- Gold Price Latest Update: शादियों का सीजन शुरु होते ही सोने और चांदी ने पकड़ी रफ्तार, इतने रूपये में मिलेगा 10 ग्राम गोल्ड
- Good News! Hair Fall Best Home Remedies: झड़ रहे बालों को चुटकियों में रोके, अपनाये ये घरेलू नुक्सा
- Belly Fat घटाने के लिए रात में खाने के दौरान अपनाएं ये नियम, बैली फैट कुछ ही दिनों में हो जायेगा ख़त्म
मोटे मुनाफे का खेल
यह सबकुछ मोटा मुनाफा कमाने के लिए किया जाता है। खैर, हमें यहां अपनी स्किन केयर पर ध्यान देना है। इसलिए बतौर जागरूक कस्टमर आप उन चीजों का उपयोग करें, जो आपकी त्वचा के लिए पूरी तरह सुरक्षित हैं।
आप केमिकल बेस्ड फेसवॉश के उपयोग से बच सकते हैं… इसका सबसे आसान तरीका है कि आप फेसवॉश घर पर ही बना लें। अब आप कहेंगे कि इतना झंझट कौन करेगा? तो आपके बता देते हैं कि इसे घर पर बनाना बहुत ही आसान है। चलिए बिना देर किए सीखते हैं।
उबटन फेसवॉश के लिए आपको चाहिए ये चीजें
- 2 चम्मच बेसन
- 2 चम्मच चंदन पाउडर
- चुटकी भर हल्दी पाउडर
- 1 चम्मच शहद
- 1 चम्मच एलोवेरा जेल
- गुलाब जल
- तरल साबुन (वैकल्पिक)
एक बाउल लें और इसमें बेसन डाले। बेसन में क्लिजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो स्किन को गहराई से साफ करती हैं। ये स्किन से एक्ट्रा ऑयल हटाता है, जिससे पिंपल्स की प्रॉब्लम से छुटकारा मिलता है।
उबटन फेसवॉश से दूर होंगी इतनी सारी समस्याएं
अब बेसन में चंदन पाउडर डालें। आयुर्वेद में चंदन को स्किन के लिए सबसे असरदार औषधियों के रूप में शामिल किया गया है। चंदन के अर्क में 125 कंपाउंड्स होते हैं, जो स्किन को खूबसूरत बनाने में मदद करते हैं।
अब इस कटोरी में हल्दी पाउडर डालें। हल्दी चेहरे पर किसी भी तरह के इंफेक्शन को दूर करने में मददगार है। हल्दी आपके चेहरे से जर्म्स दूर रखती है, जो पिंपल्स और बम्प्स को दूर करने के लिए फायदेमंद है।
हर तरह की त्वचा के लिए है ये उबटन फेसवॉश
इस उबटन फेसवॉश को बनाने के लिए 1 चम्मच शहद मिला लें। शहद आपकी स्किन को ड्राय होने से बचाता है। जब दूसरे इंग्रिडियंट्स अपना काम कर रहे होंगे ये स्किन को हाइड्रेड रखेगा।
अब इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल डालें। एलोवेरा जेल स्किन से डार्क स्पोट्स दूर करने का काम करता है। ये सेंसटिव, ऑयली और ड्राय तीनो तरह की स्किन के लिए परफेक्ट मॉइश्चराइजर है।
इसे भी पढ़े-
- Good News! Hair Care With Shikakai: सफेद बाल भी होंगे काले, 5 मिनट में बनाएं इस तरह शिकाकाई का ये पाउडर शैंपू , जानिए कैसे बनाये
- Face Beauty: किचन में रखी इन चीजो का इस्तेमाल करके आप बन जाएँगे खूबसूरत personality के मालिक, अपनाये ये तरीका
- Face Beauty Tips: महंगे फेस वॉश से नहीं बल्कि किचन में रखी इन चीजो का इस्तेमाल करके आप बन जाएँगे खूबसूरत personality के मालिक
- Good News! Hair Fall Best Home Remedies: झड़ रहे बालों को चुटकियों में रोके, अपनाये ये घरेलू नुक्सा
खिली-खिली दिखेगी आपकी त्वचा
सबसे लास्ट में इसमें थोड़ा गुलाबजल डालें। गुलाबजल आपकी स्किन के पीएच को बैलेंस रखता है। आप चाहें तो घर पर बना गुलाबजल यूज कर सकती हैं। अगर बाहर से खरीद रही हैं तो देखें कि वो ऑर्गेनिक हो।
अगर आपको लग रहा है कि झाग के बिना आपका फेस ठीक से साफ नहीं होगा तो इसमें थोड़ा लिक्विड सोप भी मिला लें। यहां हम प्लांट बेस्ड लिक्विड सोप का यूज कर रहे है, जो त्वचा के लिए एकदम सुरक्षित माना जाता है।
अब सभी इंग्रिडियंट्स को मिक्स कर लें। आपका उबटन फेसवॉश तैयार है। इसे एक एयरटाइट पंप बॉटल में ट्रांसफर करके फ्रिज में स्टोर कर लें। फिर जब भी फेसवॉश करना हो इसे निकालें और हर्बल तरीके से त्वचा की सफाई करें।