Home Finance Google Pay Transaction History: Google Pay ट्रांजैक्शन हिस्ट्री कैसे डिलीट करें, ये...

Google Pay Transaction History: Google Pay ट्रांजैक्शन हिस्ट्री कैसे डिलीट करें, ये रहा आसान प्रोसेस

0
Google Pay Transaction History: Google Pay ट्रांजैक्शन हिस्ट्री कैसे डिलीट डिलीट करें, ये रहा आसान प्रोसेस

Google Pay Transaction History: ऑनलाइन पेमेंट के लिए यूपीआई ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी भी आपके काम आ सकती है। यूपीआई ऐप गूगल पे की ही बात करें तो ऐप आपके हर ऑनलाइन लेन-देन का हिसाब रखता है। अगर आप चाहें तो आप गूगल पे पर ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को मैनेज कर सकते हैं। आप इस हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं।

Google Pay Transaction History: गूगल पे का इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट के लिए करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। क्या आप जानते हैं, गूगल पे पर नजर आने वाली ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को भी डिलीट किया जा सकता है। गूगल की ओर से यूजर्स को इस हिस्ट्री को डिलीट करने की सुविधा दी जाती है। गूगल पे पर ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए आपको एक प्रॉसेस फॉलो करना होता है। इस आर्टिकल में आपको आपके फोन से गूगल पे की ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को डिलीट करने का ही पूरा प्रॉसेस समझा रहे हैं-

Google Pay ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट प्रॉसेस

  • सबसे पहले फोन पर गूगल पे ऐप को ओपन करना होगा।
  • अब ऐप ओपन करने के बाद प्रोफाइल पर टैप करना होगा।
  • अब स्क्रॉल डाउन कर Settings पर टैप करना होगा।
  • अब Privacy & Security पर टैप करना होगा।
  • अब Data & Personalization पर टैप करना होगा।
  • यहां Google Account लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • यहां क्रोम पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • अब पेज पर स्क्रॉल डाउन कर हर ट्रांजैक्शन की डिटेल अलग से नजर आएगी।
  • अब जिस भी ट्रांजैक्शन को डिलीट करना चाहते हैं उसके आगे बने क्रॉस पर टैप करना होगा।

एक साथ कर सकते हैं एक्टिविटी डिलीट

अगर आप गूगल पे पर ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को एक साथ क्लीन करना चाहते हैं तो Payments Transactions & Activity के नीचे डिलीट पर टैप कर सकते हैं। यहां आपको Last Hour, Last Day, All Time और कस्टम रेंज का ऑप्शन मिलेगा। कस्टम रेंज के साथ आप अपनी जरूरत और सुविधा के मुताबिक किसी स्पेसिफिक समय को लेकर हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं।

ध्यान दें, गूगल पे ऐप पर ट्रांजैक्शन हिस्ट्री तभी डिलीट करें जब किसी खास जरूरत को ध्यान में रखते हुए इसे डिलीट करना चाह रहे हों। गूगल पे पर ट्रांजैक्शन हिस्ट्री आपके लिए एक सुविधा बनती है। इस हिस्ट्री के जरिए आप महीने भर के ट्रांजैक्शन को लेकर सटीक जानकारी पा सकते हैं। किस महीने कितने रुपये अकाउंट से गए और कितने रुपये आए को लेकर हिस्ट्री आपके काम आ सकती है।

इसे भी पढ़े-

Exit mobile version