नई दिल्ली: सरकार ने पेंशन धारकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। इस ऐलान के मुताबिक़ अब जिन भी नागरिकों का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं होगा वो पैंशन योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे, कहा जा रहा है कि ऐसे लोगों के मई महीने की पेंशन बंद हो जाएंगी।
इसको लेकर अल्टीमेटम देते हुए यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कहा कि आधार कार्ड से बैंक खाते को लिंक करने की अंतिम तारीख 15 मई तक है। जिस भी पैंशन धारक ने तय समय सीमा में ऐसा नहीं किया उन्हें पेंशन की रकम नहीं मिल पाएगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस समय उत्तर प्रदेश में 25 लाख पैंशन लाभार्थी हैं, जिनके लिए इस वक्त निर्णय लेना बाकि है।
एक आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक़ अब तक 10 प्रतिशत लोगों ने भी अपने बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं किया है। उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्रालय ने इसे लेकर अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि तमाम लाभार्थियों को 15 मई से पहले ही आधार कार्ड को बैंक खाते से जोड़ लेना है नहीं तो पेंशन की रकम रुक जाएगी।
उल्लेखनीय है कि राज्य में वृद्धा पेंशन में लगातार गड़बड़ी देखने को मिल रही है। जिसे देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है। सरकार ने ऐलान किया है कि लाभार्थी पेंशन पोर्टल पर जाकर अपना आधार अपडेट करा लें वरना उनकी पेंशन की रकम रुक जाएगी।
बता दे कि पेंशन में सरकार की नजर में कई प्रकार की धांधली सामने आईं है। कई बार तो एक ही आदमी दो पेंशन का लाभ उठाता है। ऐसे में सरकार आधार कार्ड के जरिए इन धांधली को रोकने का प्रयास कर रही है।