Home Finance Aadhaar Card Address Change: किराये के घर में रहने वाले भी आसानी...

Aadhaar Card Address Change: किराये के घर में रहने वाले भी आसानी से बदल सकते हैं अपने आधार कार्ड का पता, ये रहा प्रोसेस

0

Aadhaar Card Address Change: आज के समय आधार कार्ड बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है। चाहे बूढा हो, जवान हो और बच्चा हो सभी का आधार होना जरूरी है। आज चाहे कोई सरकारी काम हो या प्राइवेट सभी के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है। आधार कार्ड में हमारी सारी जानकारी जैसे नाम, पता, फोटो, डेट ऑफ बर्थ आदि। वैसे आधार कार्ड भी कई तरह के होते हैं। यह दुसरे कई डाक्यूमेंट्स से अलग होता है क्योंकि इसमें हर नागरिक की बायोमेट्रिक (Biometric) जानकारी दर्ज है। ऐसे में आधार कार्ड की बढ़ती उपयोगिता के कारण इसे अपडेट रखना बहुत जरूरी है।

कई बार ऐसा होता हम घर बदल देते हैं जिससे हमारा एड्रेस यानी पता बदला जाता है। अब अगर आधार पहले से बना है तो हमें आधार कार्ड में भी एड्रेस बदलने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में एड्रेस बदलने के लिए UIDAI ने कुछ नियम तय किए हैं जैसे कि आप जितनी बार चाहे उतनी बार एड्रेस चेंज कर सकते हैं।

जैसे कि किरायेदार जिनके पास आवास का प्रमाण देने के लिए कोई दूसरा दस्तावेज नहीं होता है। इसी परेशानी को देखते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने रेंट पर रहने वाले लोगों के लिए एड्रेस अपडेट (Address Update) करने का एक नया प्रोसेस बताया है। इसमें आप रेंट एग्रीमेंट यूज कर आधार में अपना पता बदल पाएंगे। आइए जानते हैं कि रेंट एग्रीमेंट के माध्यम से कैसे अपना पता बदलवा सकते हैं।

आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करने का तरीका:

  • आधार कार्ड में पता बदलने के लिए आप UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें।
  • यहां MY Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप Update Your Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां आपको Update Demographics ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद UIDAI का सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल ओपन हो जाएगा।
  • इसके बाद Proceed to Update Aadhaar ऑप्शन का चुनाव करें।
  • यहां आपको आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करें।
  • इसके बाद मोबाइल पर OTP आएगा जिसे आप यहां दर्ज करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें नया पता फिल करें।
  • इसके बाद अपने आधार में पता अपडेट करने के लिए आपको एड्रेस प्रूफ स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद Submit बटन दबा दें. आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट का काम पूरा हो जाएगा।
  • इसके बाद आप Preview ऑप्शन में आधार में अपडेट एड्रेस देख सकेंगे।

 

 

Exit mobile version