Home Finance HDFC, ICICI, SBI और पोस्ट ऑफिस में ₹ 1,50,000 की 1 साल...

HDFC, ICICI, SBI और पोस्ट ऑफिस में ₹ 1,50,000 की 1 साल की एफडी पर कितना ब्याज मिलेगा?

0
HDFC, ICICI, SBI और पोस्ट ऑफिस में ₹ 1,50,000 की 1 साल की एफडी पर कितना ब्याज मिलेगा?

अगर किसी के पास एकमुश्‍त पैसा हो लेकिन तुरंत के तौर पर उसे उन पैसों की जरूरत न हो, तो दिमाग में सबसे पहला खयाल Fixed Deposit का आता है. हर कोई सोचता है कि पैसे को अकाउंट में पड़ा छोड़ने से बेहतर है कि इसे फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट में निवेश कर दिया जाए, इससे कम से कम उस रकम पर ब्‍याज मिल जाएगा. लेकिन ब्‍याज कहां बेहतर मिलेगा, ये समझना पहले जरूरी है. यहां जानिए 1 साल की एफडी में 1.5 लाख रुपए निवेश करने पर HDFC, ICICI, SBI और पोस्‍ट ऑफिस में से किस जगह पर आपको ज्‍यादा मुनाफा मिल सकता है.

SBI

अगर आप एसबीआई में निवेश करेंगे तो 1 लाख रुपए तक की एफडी पर 6.50 प्रतिशत ब्‍याज आम लोगों को मिलेगा, वहीं सीनियर सिटीजन को 7 प्रतिशत ब्‍याज मिलेगा. ऐसे में 1.5 लाख रुपए पर 6.50 प्रतिशत ब्‍याज लगने पर रकम 1,59,990 रुपए मैच्‍योरिटी के तौर पर मिलेंगे. वहीं सीनियर सिटीजन को 7 प्रतिशत ब्‍याज दर के हिसाब से कुल 1,60,779 रुपए मैच्‍योरिटी पर मिलेंगे.

HDFC

HDFC बैंक में 1 साल तक की एफडी पर आम लोगों को 6 फीसदी और वरिष्‍ठ नागरिकों को 6.5 प्रतिशत की दर से ब्‍याज दिया जाएगा. ऐसे में 1,50,000 रुपए के निवेश पर आम लोगों को 1,59,205 रुपए मैच्‍योरिटी अमाउंट मिलेगा. वहीं वरिष्‍ठ नागरिकों को 1,59,990 रुपए मैच्‍योरिटी के तौर पर मिलेंगे

ICICI

ICICI बैंक में भी 1 साल की एफडी पर ब्‍याज दर एचडीएफसी के समान ही है. मतलब आम लोगों को 6 फीसदी और वरिष्‍ठ नागरिकों को 6.5 प्रतिशत की दर से ब्‍याज दिया जा रहा है. ऐसे में मैच्‍योरिटी अमाउंट भी वही रहेगा जो एचडीएफसी में मिलेगा. 1,50,000 रुपए के निवेश पर आम लोगों को 1,59,205 रुपए मैच्‍योरिटी अमाउंट मिलेगा. वहीं वरिष्‍ठ नागरिकों को 1,59,990 रुपए मैच्‍योरिटी के तौर पर मिलेंगे

Post Office

पोस्‍ट ऑफिस की बात करें तो यहां 1 साल की एफडी पर बैंकों के मुकाबले बेहतर ब्‍याज मिल रहा है. यहां 6.9 प्रतिशत के हिसाब से ब्‍याज मिलेगा. ऐसे में 1.5 लाख रुपए की एफडी पर मैच्‍योरिटी पर 1,60,621 रुपए मिलेंगे.

Exit mobile version