Home News India vs Afghanistan: शिवम दुबे ने खोला बड़ा राज कहा, मै नहीं...

India vs Afghanistan: शिवम दुबे ने खोला बड़ा राज कहा, मै नहीं होता तो……टीम इंडिया के जीतना…..देखें वीडियो

0
India vs Afghanistan: शिवम दुबे ने खोला बड़ा राज कहा, मै नहीं होता तो......टीम इंडिया के जीतना.....देखें वीडियो

India vs Afghanistan: शिवम दुबे ने खोला बड़ा राज कहा, आपको बता दें, टीम इंडिया के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने कहा कि टीम इंडिया में वापसी का मौका मिलते ही ऐसा प्रदर्शन करके वह बहुत खुश हूँ। शिवम दुबे ने आगे कहा कि उन्हें खुशी है कि टीम इंडिया के लिए मैच फिनिश किया। ये हमारे लिए ही नहीं बल्कि देश के लिए भी गर्व की बात है। हमें ये जरूर पता होना चाहिए कि देश सर्वोपरि है और हम अपने लिए बाद में देश के लिए पहले खेलते हैं।

इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान टी20 इंटरनेशनल सीरीज में पहले मैच में छह विकेट से जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने 1-0 से बढ़त बना ली है। शिवम दुबे भारत की जीत के हीरो रहे, जिन्होंने बैट और बॉल दोनों ने ही बढ़िया प्रदर्शन किया। शिवम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में स्क्वॉड में जगह मिली, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला, इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। शिवम ने मौका मिलते ही दिखा दिया कि वह कितने अहम खिलाड़ी इस फॉर्मेट में साबित हो सकते हैं।

 Read Also: अफगानिस्तान के खिलाफ शिवम दुबे ने मोहाली में रचा इतिहास, इस खास लिस्ट में शामिल

शिवम के लिए यह मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड बहुत अहम है। मैच के बाद बीसीसीआई टीवी पर शिवम दुबे से कुछ सवाल किए गए, इस मैच के बारे में जब उनसे पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लग रहा है कि यह पारी बहुत ज्यादा स्पेशल है क्योंकि मैं लंबे समय के बाद इंडियन टीम में आया। मुझे एक मौका मिला और मुझे लगता है कि यह बहुत जरूरी होता है, क्योंकि जब हम लक्ष्य का पीछा करते हैं, तो एक बल्लेबाज की हमेशा यह सोच रहती है कि टी20 में टीम के लिए मैच फिनिश करना है। मैंने मैच फिनिश किया टीम के लिए तो बहुत अच्छा लगा।’

ठंड में बैटिंग करने को लेकर शिवम बोले, ‘बहुत मजा आया, पहले तो जब बैटिंग के लिए गया था, तो ऐसा लग रहा था कि सही से बैट ही नहीं पकड़ पा रहा हूं, लेकिन जब एक-दो बॉल खेल लिया, तो सब भूल गया। ठंड-वंड सब भूल गया और जो मैच में एक फीलिंग रहता है, वो फील आ गया। जीत के बाद लोगों ने क्या कुछ कहा इस पर शिवम ने कहा, ‘सब बहुत खुश थे, मुझे बधाई थी, सबने कहा बहुत अच्छा खेला। कैप्टन, कोच और सभी खिलाड़ी सबलोग ही बहुत खुश थे।’

रोहित शर्मा से क्या बात हुई, इस पर शिवम ने कहा, ‘उन्होंने मुझसे बस एक ही बात कही कि इस तरह से खेलते रहो। अपने गेम में पॉजिटिव बने रहो, हम जानते हैं कि तुम किसी भी नंबर पर बैटिंग करते हुए रन बना सकते हो और तुम किसी भी स्थिति से हमें मैच जिता सकते हो। तो यही एक बात थी कि उन्होंने कहा कि ऐसे ही खेलते रहना और पॉजिटिव खेलते रहना। टी20 में बॉलिंग करने आया और दूसरी ही गेंद पर विकेट मिल गया। बहुत लकी हूं।’

 Read Also: Pakistan vs New Zealand Live Score: न्यूजीलैंड ने आँधी की रफ़्तार से बल्लेबाजी कर खड़ा किया 227 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर

Exit mobile version