IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी आपको काशी, अयोध्या और प्रयागराज के अलग-अलग धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने के लिए खास पैकेज लाया है. आइए जानते हैं किराया और टिकट बुकिंग से लेकर सुविधाओं तक सभी डिटेल्स.
नई दिल्ली. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे का उपक्रम आईआरसीटीसी (IRCTC) समय-समय पर टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. आईआरसीटीसी देश-विदेश की अलग-अलग पर्यटक स्थलों के साथ धार्मिक स्थलों की भी टूर पैकेज संचालित करता रहता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी द्वारा यूपी के 3 मशहूर शहरों के विभिन्न धार्मिक स्थलों का भम्रण कराया जाएगा. इस पैकेज में आपको वाराणसी, अयोध्या और प्रयागराज घूमने का मौका मिलेगा.
आईआरसीटीसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस पैकेज की जानकारी दी है. इस पैकेज की शुरुआत कोझिकोड से होगी. ये पैकेज 5 दिन और 4 रातों का है. टूर पैकेज के लिए टैरिफ पैसेंजर द्वारा चुनी गई ऑक्यूपेंसी के मुताबिक अलग-अलग होगा. इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है. ब्रेकफास्ट और डिनर की व्यवस्था आईआरसीटीसी की ओर से की जाएगी.
From the ancient #Varanasi to the sacred #Ayodhya and soul-strirring #Prayagraj, allow #IRCTCTourism to lead you on a #spiritual pilgrimage.
Destinations Covered – Varanasi, Prayagraj and Ayodhya
Package Price – ₹34,720/- onwards per person*Begin a soulful journey.
Book now… pic.twitter.com/9ReUh37ljx
— IRCTC (@IRCTCofficial) July 23, 2024
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Holy Kashi With Ayodhya Darshan Ex Kozhikode (SEA37)
डेस्टिनेशन कवर- वाराणसी, अयोध्या और प्रयागराज
कितने दिन का होगा टूर- 4 रात और 5 दिन
प्रस्थान करने की तारीख- 9 अगस्त, 2024
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
कितना होगा किराया?
पैकेज की शुरुआत 34,720 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी. अगर आप ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर बुकिंग करते हैं तो आपके इसके लिए 34,720 रुपये देने होंगे. डबल ऑक्यूपेंसी पर एक व्यक्ति का किराया 35,970 रुपये रखा गया है. इसके अलावा सिंगलऑक्यूपेंसी पर 47,200 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
कैसे करा सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है. पैकेज से जुड़ी जानकारी के लिए आप 8287932064/ 8287932117/ 8287932082/ 8287932098/ 8287932095 पर संपर्क कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े-
- Weather Today: इन राज्यों में आज होगी मूसलाधार बारिश IMD ने जारी किया अलर्ट, जानिए अपडेट
- ITR Filing: WhatsApp के जरिए भी फाइल कर सकते हैं ITR! इतना सरल है ये प्रॉसेस
- LIC की धांसू स्कीम! रोज ₹45 जमाकर करने पर मिलेगा 25 लाख, मिलेगा डबल बोनस, जानें स्कीम डिटेल्स