Home Finance IRCTC Tour Package: IRCTC अयोध्या, काशी, प्रयागराज, सारनाथ और गया के लिए...

IRCTC Tour Package: IRCTC अयोध्या, काशी, प्रयागराज, सारनाथ और गया के लिए स्पेशल टूर पैकेज लाया, जानें टूर पैकेज डिटेल्स

0
IRCTC Tour Package: IRCTC अयोध्या, काशी, प्रयागराज, सारनाथ और गया के लिए स्पेशल टूर पैकेज लाया, जानें टूर पैकेज डिटेल्स

IRCTC Ayodhya Tour: भारतीय रेलवे का आईआरसीटीसी देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए कई तरह के सस्ते और शानदार टूर पैकेज लेकर आता रहता है. हम आपको आज अयोध्या-काशी के पुण्य पैकेज के बारे में बता रहे हैं.

IRCTC Ayodhya-Kashi Punya Kshetra Yatra: आईआरसीटीसी अयोध्या, काशी, प्रयागराज, सारनाथ और गया के लिए स्पेशल टूर पैकेज लेकर आ रहा है. इस पैकेज का नाम है Ayodhya-Kashi: Punya Kshetra Yatra.

इस टूर को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए पूरा किया जाएगा, जिसमें सैलानियों को सभी धार्मिक स्थलों पर घूमने का मौका मिल रहा है. यह पूरा पैकेज 9 दिन और 8 रात का है.

इस पैकेज की शुरुआत 9 जुलाई, 2024 से होगी. इसमें कुल 716 लोगों के लिए ऑक्यूपेंसी है. पैकेज में आपको स्लीपर, 3 एसी और 2 एसी में चलने का मौका मिल रहा है.

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में बोर्डिंग और डीबोर्डिंग सिकंदराबाद, काजीपेट, खम्मम, विजयवाड़ा, एलुरु, राजमुंदरी, समालकोट, पेंडुर्थी, विजयनगरम और टिटलागढ़ से होगी.

इस पैकेज में आपको एसी और नॉन एसी रूम्स में ठहरने का मौका मिल रहा है. इसमें आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों की सुविधा मिल रही है. इस टूर के दौरान आईआरसीटीसी टूर मैनेजर भी मौजूद रहेंगे.

अयोध्या-काशी टूर के लिए आपको ऑक्यूपेंसी और क्लास के हिसाब से शुल्क देना होगा. इस पैकेज के लिए आपको 15,150 रुपये से लेकर 31,500 रुपये तक का शुल्क देना होगा.

इसे भी पढ़े-

Exit mobile version