Saturday, April 20, 2024
HomeSportsKL Rahul: प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय केएल राहुल बुरी तरह भड़के,...

KL Rahul: प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय केएल राहुल बुरी तरह भड़के, रोहित-विराट से तुलना पर गुस्से से हुए बाहर

KL Rahul IND vs ZIM: टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत के साथ दौरे की शुरुआत की है. इस मैच से पहले केएल राहुल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भड़के हुए नजर आए.

इसे भी पढ़े- IND vs ZIM: रोहित का ये दोस्त जिम्बाब्वे करेगा ध्वस्त, अकेले दम पर बॉलरों के उड़ा देगा छक्के!

KL Rahul IND vs ZIM 1st Odi: टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज कर शानदार शुरुआत की है. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल के हाथों में है. उन्होंने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, जो टीम के लिए सही साबित हुआ. केएल राहुल ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, लेकिन वहां वो एक सवाल पर पूरी तरह भड़कते दिखाई दिए और दिग्गज खिलाड़ियों से तुलना किए जाने पर बड़ा बयान दे दिया.

इस सवाल से भड़के केएल राहुल

केएल राहुल (KL Rahul) चोट से ठीक होकर तकरीबन 3 महीने बाद टीम इंडिया में लौटे हैं. इस सीरीज की शुरुआत से पहले राहुल से पूछा गया था कि वह एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा में से किसके नक्शे कदम पर चलना चाहेंगे. इस सवाल से पहले बिल्कुल भी खुश नहीं दिखे और जवाब देते हुए कहा, ‘जो नाम आपने लिए, मैं इन लोगों के साथ अपनी तुलना भी नहीं कर सकता. एमएस धोनी ने देश के लिए जो किया है वह उनके आंकड़े बयां करते हैं. उसकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती. मुझे नहीं लगता कि इनमें से कोई भी नाम लेना जायज है.’

इसे भी पढ़े- Weight Loss Good Tips: पेट की बढ़ती चर्बी को चुटकिओ में करें छुट्टी! वजन घटाने के लिए आज ही अपना लें ये 4 घरेलू तरीके

दूसरी बार बनाया गया टीम का कप्तान

केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने कप्तानी करियर की शुरुआत साउथ अफ्रीका के 2021-22 के दौरे से की था. इसके बाद वह अब दूसरी बार टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी कप्तानी पर बात करते हुए कहा, ‘कप्तान के रूप में यह मेरी दूसरी सीरीज है. जाहिर है मैंने एसएस धोनी की कप्तानी में काफी क्रिकेट खेला है और खिलाड़ी के रूप में उनसे बहुत कुछ सीखा है. मैंने हमेशा एमएस धोनी, विराट कोहली या रोहित शर्मा से उनके गुण को अपनाने की कोशिश की है.’

इसे भी पढ़े- Big News, Asia Cup: पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए चुनी ये टीम, जाने अपडेट

ऐसा रहा दोनों टीमों के बीच पहला वनडे

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया ने गेंदबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया की ओर से दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने 3-3 विकेट हासिल कर जिम्बाब्वे को 189 रनों पर ही समेट दिया. 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे शिखर धवन और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम इंडिया को 10 विकेट से जीत दिलाई. शिखर धवन ने 113 गेंदों पर 81 रन की पारी खेली, वहीं शुभमन गिल ने 72 गेंदों पर 82 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 192 रनों की नाबाद साझेदारी देखने को मिली.

इसे भी पढ़े- केवल 2000 रुपये से कम कीमत वाले Top-5 Phones, फीचर्स जानकर हो जाएंगे शॉक्ड

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments