Home Finance LPG eKYC New Rule: LPG कस्टमर के ल‍िए खुशखबरी! अब LPG eKYC...

LPG eKYC New Rule: LPG कस्टमर के ल‍िए खुशखबरी! अब LPG eKYC करने के लिए नहीं है कोई टाइम लिमिट, जानिए अपडेट

0
LPG eKYC New Rule: LPG कस्टमर के ल‍िए खुशखबरी! अब LPG eKYC करने के लिए नहीं है कोई टाइम लिमिट, जानिए अपडेट

LPG eKYC New Rule: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने एलपीजी कस्टमर के ल‍िए ईकेवाईसी (LPG eKYC) को लागू किया है। ई-केवाईसी अनिवार्य हो जाने के बाद गैस एजेंसियों पर कस्‍टमर्स की लंबी कतारें लग रही है। कस्टमर्स को हो रही परेशानी को लेकर केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीसन (VD Satheesa) ने एक पत्र लिखा।सतीसन ने यह पत्र केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) को लिखा था और आग्रह किया कि इस असुविधा को दूर करें क्योंकि कस्टमर्स को परेशानियां हो रही हैं। अब केंद्रीय मंत्री ने सतीसन के पत्र का जवाब दिया।

नहीं है कोई टाइम लिमिट

हरदीप सिंह पुरी ने एलपीजी कस्टमर्स को बड़ी राहत दी है। हरदीप सिंह पुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सतीसन के पत्र का जवाब दिया। पुरी ने कहा कि फेक अकाउंट को खत्म करने और कमर्श‍ियल गैस सिलेंडर की हो रही फर्जी बुकिंग पर नकेल कसने के लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने ईकेवाईसी को लागू किया है।

ईकेवाईसी का प्रोसेस पिछले आठ महीने से भी ज्यादा समय से चल रहा है। पुरी ने साफ कहा कि ईकेवाईसी कंप्लीट करने के लिए कोई टाइम लिमिट नहीं है। इसका मतलब है कि कस्टमर्स को ईकेवाईसी के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। पुरी ने बताया कि ईकेवाईसी अभियान का उद्देश्य है कि केवल असली कस्टमर को ही एलपीजी सर्विस मिले।

ऐसे भी हो सकता है ईकेवाईसी

हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि कस्टमर्स को ईकेवाईसी करने के लिए गैस एजेंसी जाने की जरूरत नहीं है। वह घर पर भी आसानी से ईकेवाईसी करवा सकते हैं। कस्टमर गैस एजेंसी के कर्मचारी के जरिये भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं।

  • एलपीजी सिलेंडर की डिलीवरी के गैस एजेंसी के कर्मचारी मोबाइल ऐप के जरिये आधार क्रेडेंशियल्स को कैप्‍चर करेंगे।
  • आधार क्रेडेंशियल्स कैप्चर होने के बाद कस्टमर के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद ईकेवाईसी हो जाएगा।
  • इसके अलावा कस्टमर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के ऐप के जरिये भी खुद केवाईसी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े-

Exit mobile version