Friday, November 22, 2024
HomeNewsMI vs GT Match: "जीत की जंग " क्या प्लेऑफ़ का...

MI vs GT Match: “जीत की जंग ” क्या प्लेऑफ़ का टिकट हासिल करने के लिए गुजरात को टक्कर दे पाएगी मुंबई इंडियंस? जानिए दोनों टीमों की नई प्लेइंग 11 टीम

MI vs GT: आईपीएल 2023 में एक बार फिर मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस आमने-सामने आने वाली है। पिछली भिड़ंत में मिली हार के बाद रोहित शर्मा इस मैच को किसी भी हाल में अपने नाम करना चाहेंगे।

दोनों टीमों के बीच मुकाबला 12 मई को मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। प्लेऑफ़ में जगह बनाने के लिहाज से एमआई और जीटी दोनों के लिए ये मैच काफ़ी महत्त्वपूर्ण हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं MI vs GT क्लैश से जुड़ी हर जानकारी के बारे में.

इसे भी पढ़ें –  “मोदी सरकार ने लगाया मास्टरमाइंड” बिना गैस के जलेगा चूल्हा, जानिए क्या है मोदी का मास्टर प्लान

MI vs GT: पिछली हार कर बदला लेना चाहेंगे हिटमैन

दरअसल, आईपीएल 2023 में जब पहली बार गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस का आमना-सामना हुआ तो रोहित शर्मा की टीम को करारी हार का मुंह देखना पड़ा था। हार्दिक पांड्या एंड कंपनी ने अपने ही घर में आईपीएल की पांच बार की चैंपियन टीम को 55 रनों से मात दी थी।

ऐसे में रोहित इस शिकस्त का करार जवाब देना चाहेंगे। इसके अलावा दोनों टीमों के लिए ये मैच आईपीएल 2023 प्लेऑफ़ में जगह पक्की करने के लिहाज से भी काफ़ी अहम है। हालांकि, एमआई के लिए अभी क्वालीफ़ाई करना आसान नहीं है लेकिन ये जीत उसकी स्थिति मजबूत कर देगी। दूसरी ओर जीटी अंक तालिका में पहले पायदान पर काबिज है।

MI vs GT: हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो दोनों अब तक दो ही बार-दूसरे के आमने-सामने आई है। आईपीएल 2022 में एमआई ने जीटी को एक रन से मात दी थी।

जबकि आईपीएल 2023 में हार्दिक पांड्या की टीम ने पलटन को 55 रनों से हराया। हेड टू हेड रिकॉर्ड्स में दोनों टीमें भले ही बराबर हैं लेकिन इनके बीच हमेशा ही कांटे की टक्कर देखने को मिली है। लिहाजा 12 मई को खेला जाने वाला मैच भी रोमांचक होगा।

इसे भी पढ़ें – Chanakya Niti Viral Tips: ये लड़कियां शादी के बाद अपने पति के लिए होती हैं दुखों का कारण, भूलकर भी न करें इस तरह की लड़कियों से शादी

MI vs GT: पिच रिपोर्ट

मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (MI vs CSK) के बीच खेले जाने वाले मैच का गवाह बनने जा रहा है। एमआई के होम ग्राउंड पर होने वाले इस मैच में दोनों टीमों के बीच रोमंचक भिड़ंत देखने को मिलने वाली है।

वहीं, बात की जाए इस स्टेडियम की पिच की तो ये बल्लेबाज़ों के लिए फायदेमंद साबित हुई है। यहां खेले गए मुकाबले ज्यादातर हाई स्कोरिंग रहा है। इस पिच पर छक्के-चौकों की जमकर बरसात होती है।

टी20 अंतरराष्ट्रीय में वानखेड़े का उच्च स्कोर 240/3 रहा है। इसकी सपाट पिच पर गेंदबाज़ों के लिए कोई मदद नहीं है। इसके अलावा टॉस भी इधर अहम भूमिका निभाता है। क्योंकि 8 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 5 मुकाबले चेज़ करने वाली टीम के नाम रहे हैं।

हालांकि, इस सीजन वानखेड़े ने पांच मुकाबलों की मेजबानी की है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीत गई है। इसलिए टॉस विजेता कप्तान पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करते हैं।

MI vs GT: वेदर रिपोर्ट

मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस (MI vs GT) भिड़ंत के दौरान मौसम की बात करें तो शाम को खेले जाने वाले इस मैच में मौसम साफ रहेगा। एक्‍यूवेदर वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार को बारिश की कोई गुंजाइश नहीं है।

हालांकि, खिलाड़ियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। 12 मई को वानखेड़े में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा। हवा का प्रवाह 19 किलोमीटर प्रति घंटा होगा, जबकि नमी 71 प्रतिशत हो सकती है।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: सूर्यकुमार की बल्लेबाजी को लेकर इन दो भारतीय दिग्गजों ने दिया बड़ा बयान, कहा- “टी-20 के शेर हैं सूर्यकुमार”

ऐसे देख सकते हैं MI vs GT भिड़ंत लाइव

MI vs GT की रोमांचक भिड़ंत दर्शक टीवी और मोबाइल फ़ोन दोनों में देख सकते हैं। टीवी में इस मैच का सीधा प्रसारण फ़ैंस स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports) पर देख सकेंगे। इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला, स्टार स्पोर्ट्स 1 मराठी, स्टार स्पोर्ट्स 1 मलयालम चैनल पर होगा।

इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ दर्शक Jio Cinema एप पर उठा सकते हैं। यहां आप मैच फ्री में देख सकते हैं। बता दें कि टॉस प्रक्रिया शाम 7:00 बजे होगी जबकि मुकाबले के पहली गेंद ठीक आधे घंटे बाद यानी 7:30 बजे डाली जाएगी।

MI vs GT: दोनों टीमों की संभावित-XI

मुंबई इंडियंस:

  • रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर),
  • तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड,
  • नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, कैमरून ग्रीन,
  • पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर और अरशद खान।

गुजरात टाइटंस:

  • रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल,
  • साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान),
  • अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया,
  • राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा।

इसे भी पढ़ें – Google पर कुंवारी लड़कियां अकेले में ये देखती है तो प्रेग्नेंट भी हो सकती है, जानिए रिसर्च क्या कहती है

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments