Home Finance PAN 2.0 Apply Process: आपके ई-मेल पर पर होगा डिलिवर नया पैन,...

PAN 2.0 Apply Process: आपके ई-मेल पर पर होगा डिलिवर नया पैन, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका

0
PAN 2.0 Apply Process: आपके ई-मेल पर पर होगा डिलिवर नया पैन, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका

PAN 2.0 Apply Process: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने PAN 2.0 को इंट्रोड्यूस किया है। अगर आप भी QR कोड वाले पैन 2.0 के लिए अप्लाई और इसे ईमेल पर रिसीव करना चाह रहे हैं, तो हम आपको इसका स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसस बता रहे हैं।

PAN 2.0 Apply Process: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने परमानेंट अकाउंट नंबर यानी PAN अलॉटमेंट की प्रक्रिया, सुविधा और सिक्योरिटी को बेहतर करने के लिए PAN 2.0 को इंट्रोड्यूस किया है। QR कोड वाला पैन 2.0 बिना किसी चार्ज यूजर्स की ईमेल आईडी पर डिलिवर होंगे। मौजूदा पैन कार्ड्स की बात करें, तो पैन 2.0 के आने के बाद भी बिना QR कोड वाले पैन कार्ड पूरी तरह वैलिड होंगे। अगर आप भी पैन 2.0 के लिए अप्लाई और इसे ईमेल पर रिसीव करना चाह रहे हैं, तो हम आपको इसका स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसस बता रहे हैं।

इन स्टेप्स को करें फॉलो:

पैन 2.0 के लिए अप्लाई करने से पहले यह कन्फर्म कर लें कि आपके पैन को NSDL या UTI Infrastructure Technology and Services Ltd. ने जारी किया है। यह जानकारी आपके पैन कार्ड के बैक साइड पर मौजूद होगी।

NSDL के जरिए ऐसे करें ई-पैन के लिए अप्लाई

  • NSDL ई-पैन पोर्टल – https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html पर जाएं।
  • अपने पैन के साथ आधार (इंडिविजुअल के लिए) और डेट ऑफ बर्थ यानी जन्मतिथि एंटर करें।
  • डीटेल्स को चेक करें और वन टाइम पासवर्ड रिसीव करने के ऑप्शन पर सेलेक्ट करें। प्रोसीड करने के लिए 10 मिनट के अंदर ओटीपी एंटर करें।
  • पैन इशू होने के 30 दिन के अंदर तक आपको तीन फ्री रिक्वेस्ट का ऑप्शन मिलेगा। इसके बाद आपको जीएसटी के साथ 8.26 रुपये देने होंगे।
  • पेमेंट सक्सेसफुल होने पर 30 मिनट के अंदर आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर ई-पैन डिलिवर हो जाएगा।
  • इस पूरे प्रोसेस में अगर आपको कोई समस्या आती है, तो आप tininfo@proteantech.in पर ईमेल या 020-27218080 पर कॉल कर सकते हैं।

UTIITSL के जरिए ऐसे करें ई-पैन अप्लाई

  • UTIITSL पैन पोर्टल – http://www.pan.utiitsl.com/PAN_ONLINE/ePANCard पर जाएं।
  • अपने पैन, जन्मतिथि और कैप्चा कोड को एंटर करें।
  • अगर आप ईमेल रजिस्टर्ड नहीं है, तो आपको पैन 2.0 प्रोजेक्ट के ऑफिशियली लॉन्च होने पर इसे अपडेट करना होगा।
  •  बीते 30 दिनों के अंदर इशू हुए ई-पैन के लिए यह फ्री है। इसके बाद आपको 8.26 रुपये देने होंगे।
  • आपका ई-पैन रडिस्टर्ड ईमेल आईडी पर पीडीएफ फॉर्मैट में पहुंच जाएगा।

 इसे भी पढ़े-

Exit mobile version