Home Finance Post Office MIS: हर महीने 2500 रुपये की आय के लिए ये...

Post Office MIS: हर महीने 2500 रुपये की आय के लिए ये है बेस्ट ऑप्शन

0

Post Office Monthly Income Scheme: अगर आप सुरक्षित निवेश और निश्चित आय के लिए अच्छे निवेश विकल्प की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) बेस्ट ऑप्शन हो सकती है. यहां निवेश करने पर किसी भी प्रकार का कोई जोखिम नहीं रहता है. साथ ही निश्चित आय होती है.

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के नाम से ही आप समझ सकते हैं कि ये एक मंथली इनकम स्कीम है. इस स्कीम के जरिए आप अपने पैसे पूरी गारंटी के साथ वापस पा सकते हैं वो भी ब्याज के साथ.

ऐसे मिलेंगे हर महीने पैसे

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 6.6 फीसदी का सालाना ब्याज मिलता है. इसका मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का है. यानी 5 साल बाद आपको गारंटीड मंथली इनकम होने लगेगी. अगर आप एकमुश्त 4.5 लाख रुपये जमा कर देते हैं तो 5 साल बाद आपको हर साल 29,700 रुपये मिलेंगे. अगर आप हर महीने इनकम चाहते हैं तो आपको 2475 रुपये हर महीने की कमाई होगी.

सिर्फ 1000 रुपये में खुल जाएगा अकाउंट

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के तहत सिर्फ 1000 रुपये में अकाउंट खोला जा सकता है. 18 साल की उम्र पूरी कर चुका कोई भी व्यक्ति अकाउंट खुलवा सकता है. एक व्यक्ति एक साथ ज्यादा से ज्यादा 3 अकाउंट होल्डर के साथ अकाउंट खुलवा सकता है.

क्या है स्कीम की शर्तें

इस काउंट को खुलवाने की एक शर्त ये है कि आप 1 साल से पहले अपनी जमा राशि निकाल नहीं सकते हैं. वहीं अगर अपनी मैच्योरिटी पीरियड पूरी होने से पहले यानी 3 से 5 साल के बीच में निकालते हैं तो मूलधन में से 1 फीसदी की राशि काटकर वापस कर दी जाएगी. वहीं मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने पर पैसे निकालते हैं तो स्कीम के सारे फायदे मिलेंगे.

 

Exit mobile version