Home Finance PPF : रोजाना 250 रुपये बचाकर बना सकते हैं 62 लाख का...

PPF : रोजाना 250 रुपये बचाकर बना सकते हैं 62 लाख का फंड, इमरजेंसी में आएगा काम, जानें पूरी डिटेल्स

0

नई दिल्ली. Benefits of PPF : अगर आप बिना किसी जोखिम के निवेश करना चाहते हैं तो पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. इसमें निवेश पर अच्छा मुनाफा मिल सकता है. इसमें लगातार 15 साल के लिए निवेश किया जाता है. इस दौरान पैसे की जरूरत न हो तो निवेश की अवधि 5 साल के लिए और बढ़ा सकते हैं.

दरअसल, पीपीएफ में पूरी तरह सुरक्षा की गारंटी सरकार से मिली होती है. इसलिए इस पर कोई जोखिम नहीं होता है. अगर आप इसमें हर दिन 250 रुपये निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर 62 लाख रुपये का भारी भरकम फंड बना सकते हैं. इसका इस्तेमाल बच्चों की पढ़ाई, शादी-विवाह और फाइनेंशियल इमरजेंसी के समय कर सकते हैं.

PPF में FD से ज्यादा मिलता है ब्याज

पीपीएफ पर आमतौर पर ब्याज की दर 7 से 8 फीसदी के बीच रहती है. मौजूदा समय में पीपीएफ पर सालाना 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. यह कई बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा है. पीपीएफ खाते में आप न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक सालाना निवेश कर सकते हैं. मैच्योरिटी पीरियड 15 साल होता है. इसके बाद आप इन पैसों को निकाल सकते हैं या फिर हर 5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं.

ऐसे समझें गणित, मैच्योरिटी के पैस पर टैक्स भी नहीं

पीपीएफ खाते में अगर आप हर साल 1.50 लाख रुपये निवेश करते हैं तो 15 साल बाद करीब 41 लाख रुपये मिलेंगे. इसके अलावा, अगर आप 25 साल की उम्र से रोजाना 250 रुपये निवेश करते हैं और अगले 25 साल तक यानी 50 साल की उम्र तक निवेश करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर 62.5 लाख मिलेंगे. खास बात है कि इस पैसे पर टैक्स भी नहीं लगेगा और कुल ब्याज करीब 40 लाख रुपये होगा.

Exit mobile version