Home Finance Railway Concession For Senior Citizen: सीनियर सिटीजन को फिर से मिलेगी ट्रेन...

Railway Concession For Senior Citizen: सीनियर सिटीजन को फिर से मिलेगी ट्रेन टिकट पर 50% छूट? जानिए अपडेट

0
Railway Concession For Senior Citizen: सीनियर सिटीजन को फिर से मिलेगी ट्रेन टिकट पर 50% छूट? जानिए अपडेट

Railway Concession For Senior Citizen: सीनियर सिटीजन को कोविड से पहले रेलवे टिकट पर 50 फीसदी की छूट मिलती थी लेकिन कोविड के समय इसे बंद कर दिया गया। क्या अब तीसरी बार सत्ता में आई मोदी सरकार सीनियर सिटीजन को ट्रेन टिकट पर 50 फीसदी की छूट का ऐलान फिर से करेगी..

Railway Concession For Senior Citizen: रेल देश के लिए काफी अहम हिस्सा रखती है। ट्रांसपोर्ट के साधानों में रेलवे सबसे किफायती साधनों में से एक है। अब जल्द मोदी सरकार बजट पेश करने वाली है। केंद्र सरकार का भारतीय रेलवे पर काफी फोकस देखने को मिला है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र सरकार रेलवे का आवंटन बढ़ा सकती है। अब देखना होगा कि बजट में सरकार सीनियर सिटीजन की काफी समय से पेंडिंग डिमांड पूरी करती है या नहीं? सीनियर सिटीजन को कोविड से पहले रेलवे टिकट पर 50 फीसदी की छूट मिलती थी लेकिन कोविड के समय इसे बंद कर दिया गया। क्या अब तीसरी बार सत्ता में आई मोदी सरकार सीनियर सिटीजन को ट्रेन टिकट पर 50 फीसदी की छूट का ऐलान फिर से करेगी?

2019 के अंत तक मिलती थी सीनियर सिटीजन को ट्रेन टिकट पर 50% की छूट

IRCTC साल 2019 के अंत तक 60 साल से अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन और 58 साल या उससे अधिक उम्र की महिला बुजुर्ग यात्रियों को दुरंतो, शताब्दी, जन शताब्दी, राजधानी, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के ट्रेन टिकटों पर किराए में छूट देता था। जहां पुरुष वरिष्ठ नागरिक 40 प्रतिशत की रियायत के पात्र थे, वहीं महिला वरिष्ठ नागरिक ट्रेन टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट का लाभ उठा सकती थी। तब आईआरसीटीसी (IRCTC) सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों की सभी केटेगरी में रियायती किराए ऑफर करता था।

सीनियर सिटीजन को फिर से मिलेगी ट्रेन टिकट पर छूट?

साल 2019 के अंत तक सीनियर सिटीजन को ट्रेनों की टिकट की कीमत पर 40 से 50 फीसदी तक की छूट मिल थी। अगर राजधानी का फर्स्ट एसी का टिकट 4,000 रुपये है तो सीनियर सिटीजन को 2,000 या 2,300 रुपये में मिलता था। फिर साल 2019 के अंत और साल 2020 की शुरुआत में कोविड देश और पूरी दुनिया में फैल गया जिसके बाद IRCTC की टिकट बुकिंग विंडो पर ये सर्विस मिलनी बंद हो गई। अब सीनियर सिटीजन डिमांड कर रहे हैं कि बजट में उन्हें ये खास छूट फिर से मिलेगी। ऐसा माना जा रहा है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट में इस लेकर ऐलान कर सकती है।

इसे भी पढ़े-

Exit mobile version