Home Finance Redmi New 5G Phone: ₹18,999 में आया Redmi का सबसे दमदार प्रोसेसर...

Redmi New 5G Phone: ₹18,999 में आया Redmi का सबसे दमदार प्रोसेसर फोन, 2X OIS कैमरा, 5110mAh बैटरी से है लैस, जानिए डिटेल्स

0
Redmi New 5G Phone: ₹18,999 में आया Redmi का सबसे दमदार प्रोसेसर फोन, 2X OIS कैमरा, 5110mAh बैटरी से है लैस, जानिए डिटेल्स

शाओमी ने भारत में Redmi Note 14 सीरीज लॉन्च कर दी है। इसके तहत भारत में तीन मॉडल लॉन्च किए हैं। सीरीज का सबसे महंगा फोन Redmi Note 14 Pro+ 5G है। यह तीन वेरिएंट में आया है। पहला 8GB+128GB वेरिएंट है जिसकी कीमत 29999 रुपये है। 8GB+256GB वेरिएंट 31999 रुपये में लॉन्च हुआ है। वहीं आखिरी 12GB+512GB की कीमत 34999 रुपये है।

शाओमी ने भारत में Redmi Note 14 सीरीज लॉन्च कर दी है। इसके तहत भारत में तीन मॉडल लॉन्च किए हैं। सीरीज का सबसे महंगा फोन Redmi Note 14 Pro+ 5G है। यह तीन वेरिएंट में आया है। पहला 8GB+128GB वेरिएंट है, जिसकी कीमत 29,999 रुपये है। 8GB+256GB वेरिएंट 31,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। वहीं, आखिरी 12GB+512GB की कीमत 34,999 रुपये है। दूसरा मॉडल Redmi Note 14 Pro है, जबकि तीसरा रेडमी नोट 14 है।

Redmi Note 14 Pro+ 5G

डिस्प्ले- सीरीज के टॉप मॉडल में 6.67 इंच 1.5k एमोलेड दी गई है, जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन मिला हुआ है।

प्रोसेसर- फोन Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर पर चलता है।
कैमरा- लेटेस्ट स्मार्टफोन में 50MP+12MP+50MP कैमरा सेटअप दिया गया है।

फ्रंट- यह फोन 20MP सेल्फी सेंसर के साथ आया है।
बैटरी- 6200 mAh की बैटरी से पावर लेने वाला फोन 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है।
ओएस- इसे चार साल के सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिले हुए हैं। इसे पानी और धूल से सेफ बनाने के लिए IP66 +IP68 और IP69 रेटिंग मिली हुई है।

प्राइस और वेरिएंट

8GB+128GB – 29,999 रुपये
8GB+256GB – 31,999 रुपये
12GB+512GB – 34,999 रुपये

Redmi Note 14 Pro

डिस्प्ले- इस फोन में 6.67 इंच की 1.5K एमोलेड डिस्प्ले है, जिसो सिक्योर बनाने के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन मिला हुआ है।

प्रोसेसर- परफॉर्मेंस के लिए फोन में Dimensity 7300 Ultra प्रोसेसर लगा हुआ है। जिसे 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा- इसमें 50MP+8MP+2MP कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि सेल्फी के लिए 20MP का सेंसर मिल रहा है। कैमरा कुछ एआई फीचर्स की पेशकश भी करता है।

बैटरी- लेटेस्ट फोन में 5500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। यह 45W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसे चार साल सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिले हुए हैं।

प्राइस और वेरिएंट

8GB+128GB- 23,999 रुपये
8GB 256GB- 25,999 रुपये

Redmi Note 14

डिस्प्ले 6.67 इंच OLED 120Hz
प्रोसेसर- Dimensity 7025 Ultra
कैमरा- 50MP
सेल्फी- 20MP
बैटरी- 5110 mAh
चार्जिंग- 45W

प्राइस और वेरिएंट

6GB+128GB- 17,999 रुपये
8GB+128GB- 18,999 रुपये
8GB+256GB- 20,999 रुपये

इस इवेंट में शाओमी ने रेडमी बड्स 6, शाओमी आउटडोर स्पीकर और अल्ट्रा स्लिम पावरबैंक भी लॉन्च किया है। बड्स और स्पीकर की सेल 13 दिसंबर से लाइव होने वाली है। इन्हें फ्लिपकार्ट और शाओमी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

इसे भी पढ़े-

Exit mobile version