SBI alert! अगर आपका बैंक अकाउंट देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(SBI) में है तो फौरन सावधान हो जाएं। सरकार ने बैंक के करोड़ों ग्राहकों को चेतावनी दी है। इसमें कहा गया है कि SBI के नाम पर मिलने वाले फेक मैसेज को लेकर सावधान रहें। ऐसे में अगर आप थोड़ी सी लापरवाही बरतते हैं तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है
SBI alert! अगर आप या फिर आपके घर में किसी का भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India- SBI) में अकाउंट है तो यह खबर आपके बेहद काम की है। सरकार ने करोड़ों खाता धारकों के लिए अलर्ट जारी किया है। प्रेस सूचना ब्यूरो (Press Information Bureau (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट ने सोशल मीडिया पर घूम रहे एक मैसेज के बारे में अलर्ट किया है। लिहाजा अगर आप एसबाई के ग्राहक हैं तो आपको सावधान रहेने की जरूरत है। एक छोटी सी गलती आप भारी पड़ सकती है। लगातार तेजी से बढ़ते स्पैम और फ्रॉड के मामले को ध्यान में रखते हुए PIB ने अब ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है।
दरअसल साइबर क्रिमिनल्स नए नए तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। पिछले कुछ समय में रिवॉर्ड पॉइंट स्कैम का नया तरीका सामने आया है। इसी को लेकर अब ग्राहकों को सावधान रहने के लिए कहा गया है।
रिवॉर्ड पॉइंट के नाम पर ग्राहकों को लग सकता है चूना
PIB की ओर से जारी किए गए मैसेज में कहा गया है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नाम पर मिलने वाले मैसेज से सावधान रहें। इसमें ग्राहकों को रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम करने के लिए एक एपीके फाइल डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है। यह मैसेज ऐसे लगता है जैसे एसबीआई ने भेजा हो, लेकिन यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है। SBI कभी भी SMS या WhatsApp के जरिए लिंक या APK फाइलें नहीं भेजता है। ऐसे में धोखाधड़ी से खुद को बचाने के लिए अज्ञात फाइलों को डाउनलोड न करें या संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें। इस तरह के किसी भी मैसेज को हमेशा आधिकारिक SBI चैनलों के जरिए सीधे वेरिफिकेशन करें।
PIB ने ग्राहकों को दी हिदायत
PIB ने कहा कि किसी भी तरह के मैसेज को वरिफाइड करना बेहद जरूरी है। इसे आधिकारिक फोन नंबर के जरिए संपर्क करके ही करें। अपनी बैंक की गोपनीय जानकारी किसी के साथ भी नहीं शेयर करना चाहिए। अगर आप सतर्क रहेंगे तो वित्तीय धोखाधड़ी के शिकार से बच सकते हैं।
Beware ‼️
Did you also receive a message asking you to download & install an APK file to redeem SBI rewards❓#PIBFactCheck
❌@TheOfficialSBI NEVER sends links or APK files over SMS/WhatsApp
✔️Never download unknown files or click on such links
🔗https://t.co/AbVtZdQ490 pic.twitter.com/GhheIEkuXp
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 31, 2024
धोखाधड़ी से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
1 – कोई भी मैसेज मिले तो सबसे यह पता करें कि आखिर किसने भेजा है। बैंक के आधिकारिक चैनल के जरिए उसका सत्यापन जरूर करें।
2 – अज्ञात नंबरों से मैसेज आने पर उसमें दिए गए लिंक पर कभी भी क्लिक न करें। इसमें दी गई कोई भी फाइल डाउनलोड न करें।
3 – अगर बैंक के नाम पर कोई संदिग्ध मैसेज आए तो उसे आधिकारिक चैनलों के जरिए बैंक से संपर्क कर सत्यापन जरूर करें।
4 – सिर्फ आधिकारिक ऐप या वेबसाइट के जरिए ही पेमेंट और अन्य ट्रांजैक्शन करें।
5 – ईमेल, एसएमएस, व्हाट्सऐप या फोन के जरिए कभी भी अपनी पर्सनल या वित्तीय जानकारी नहीं देनी चाहिए।
इसे भी पढ़े-
- Apple Users ALERT! खतरें में हैं iPhone और iPad के करोड़ों यूजर्स, सरकार ने जारी की सख्त एडवाइजरी, तुरंत करें ये काम
- Income Tax Refund: क्या है आयकर रिफंड? कब तक आएगा टैक्स रिफंड?
- Banking system will change: बदलने जा रहा है बैंकिंग सिस्टम, अब खाता खुलवाने पर बनाने होंगे 4 नॉमिनी, जानिए डिटेल्स