Home Finance Special Bank FD: अच्छी खबर! इस बैंक ने स्पेशल एफडी की समयसीमा...

Special Bank FD: अच्छी खबर! इस बैंक ने स्पेशल एफडी की समयसीमा बढ़ाई, मिल रहा बम्पर रिटर्न, चेक करें FD डिटेल्स

0
Special Bank FD: अच्छी खबर! इस बैंक ने स्पेशल एफडी की समयसीमा बढ़ाई, मिल रहा बम्पर रिटर्न, चेक करें FD डिटेल्स

आईडीबीआई बैंक ने अपनी स्पेशल एफडी ऑफर की समयसीमा बढ़ाने का एलान किया है. बैंक ने उत्सव एफडी के नाम से एक स्पेशल ऑफर दिया था. जिसमें 3 अलग अलग समय अवधि के एफडी के लिए स्पेशल दरें ऑफर की गई थीं. इस एफडी ऑफर की समय सीमा 31 मार्च 2024 तक थी. अब इस ऑफर की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है. बैंक ने एलान किया है कि एफडी डिपॉजिट की समयसीमा को बढ़ाकर 30 जून 2024 कर दिया गया है.

एफडी का ऑफर 300 दिन, 375 दिन और 444 दिन की जमा के लिए हैं. ऑफर के तहत बैंक कम से कम दर 7.05 फीसदी ऑफर कर रहा है जो 300 दिन की एफडी पर आम ग्राहकों को मिल रही है वहीं बैंक अधिकतम 7.75 फीसदी ऑफर कर रहा है जो कि 444 दिन की एफडी पर सीनियर सिटीजन को मिल रही है.
क्या है ऑफर

300 दिन की उत्सव एफडी के ऑफर के तहत बैंक आम ग्राहकों को 7.05 फीसदी ब्याज दर का ऑफर कर रहा है. वहीं इस ऑफर के तहत सीनियर सिटीजन को 7.55 फीसदी का ब्याज मिलेगा.

वहीं 375 दिन की उत्सव एफडी के तहत आम ग्राहकों को 7.1 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को 7.6 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.

444 दिन की एफडी के लिए आम ग्राहकों को 7.25 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को 7.75 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.

बैंक के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 300 दिन की अवधि के लिए जमा का ऑफर एनआरई डिपॉजिट पर नहीं है. समय से पहले एफडी से पैसे की निकासी या उसे बंद करने का विकल्प दिया गया है. स्टाफ और सीनियर सिटीजन के लिए दरें एनआरओ और एनआरई टर्म डिपॉजिट पर लागू नहीं होंगे. स्पेशल एफडी पर बाकी नियम और शर्ते वैसी रहेंगी जैसी अन्य डिपॉजिट पर लागू हैं.

(डिस्क्लेमर: Hindi.informalnewz.com पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

इसे भी पढ़े –

Exit mobile version