SBI FD Scheme: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक अपने ग्राहकों के लिए कई तरह की एफडी स्कीम चला रहा है। जी हां हम बात भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India – SBI) के एफडी स्कीम के बारे में कर रहे हैं। इन एफडी स्कीम में निवेश करके आप भी मोटा फंड जमा कर सकते हैं। आइए इन स्कीम्स के बारे में जानते हैं।
SBI FD Scheme: एफडी (Fixed Deposit-FD) सिक्योर निवेश के लिए लोगों की पहली पसंद हैं। वहीं कई लोगों को लगता है कि एफडी में निवेश करके वह मोटा फंड जमा नहीं कर सकते हैं, जबकि, ऐसा नहीं है।
आज हम आपको पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India – SBI) के कुछ एफडी स्कीम के बारे में बताएंगे जिसमें निवेश करके आप मोटा फंड जमा कर पाएंगे।
एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम (SBI Amrit Kalash FD Scheme)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अमृत कलश योजना स्पेशल FD स्कीम शुरू की है। इस स्कीम में निवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 है। इस एफडी का टेन्योर 400 दिन का होता है और इसमें ग्राहक को 7.10 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।
इस स्कीम में गारंटी ब्याज मिलता है और निवेशक तिमाही, मासिक या छमाही इंटरेस्ट पेमेंट में से कोई भी एक ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं। अगर इस स्कीम में मैच्योरिटी से पहले निकासी की जाती है तब 0.5 फीसदी से 1 फीसदी तक का ब्याज काट लिया जाता है।
- मैच्योरिटी टेन्योर- 400 दिन
- ब्याज दर- 7.10 फीसदी
एसबीआई वीकेयर एफडी स्कीम (SBI WeCare FD scheme)
एसबीआई की वीकेयर एफडी स्कीम (SBI WeCare FD scheme) भी काफी पॉपुलर है। इसमें हाई इंटरेस्ट रेट ऑफर किया जाता है। इस स्कीम में सीनियर सिटिजन को 0.5 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज मिलता है।
वर्तमान में एफडी स्कीम में निवेशक को 7.50 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। इस एफडी स्कीम में न्यूनतम 5 साल और अधिकतम 10 साल तक निवेश किया जाता है।
- मैच्योरिटी टेन्योर- 5 साल से 10 साल
- इंटरेस्ट रेट- 7.50 फीसदी
एसबीआई‘अमृत वृष्टि’ एफडी स्कीम (SBI ‘Amrit Versti’ FD Scheme)
भारतीय स्टेट बैंक ‘अमृत वृष्टि’ एफडी स्कीम लागू हो चुकी है। इस स्कीम का टेन्योर 444 दिन है। वर्तमान में बैंक 7.25 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रही है। इस स्कीम में भी सीनियर सिटिजन तो 0.50 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज का लाभ मिलता है। इस एफडी स्कीम में अधिकतम 3 करोड़ रुपये का निवेश किया जा सकता है।
मैच्योरिटी टेन्योर- 444 दिन
ब्याज दर- 7.25 फीसदी
अधिकतम निवेश- 3 करोड़ रुपये
एसबीआई सर्वोत्तम एफडी स्कीम (SBI Sarvottam FD Scheme)
एसबीआई सर्वोत्तम एफडी स्कीम में कई सरकारी योजना की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है। इस स्कीम की खासियत है कि यह केवल 1 या 2 साल की स्कीम है। इसका मतलब है कि कम समय में मोटा फंड जमा करने के लिए यह स्कीम बहुत अच्छी है।
इस स्कीम में ग्राहक को 7.4 फीसदी का ब्याज मिलता है। वहीं, सीनियर सिटिजन को 7.60 फीसदी का ब्याज ऑफर होता है।
- मैच्योरिटी पीरियड- 1 से 2 साल
- ब्याज दर – 7.4 फीसदी
- सीनियर सिटिजम के लिए ब्याज दर- 7.60 फीसदी
इसे भी पढ़े-
- SBI alert! भूलकर भी न करें ये गलती, वरना खाली हो जाएगा अकाउंट, सरकार ने ग्राहकों को किया अलर्ट
- 7th Pay Commission DA Hike: शून्य नहीं होगा महंगाई भत्ता, AICPI के नंबर्स जारी, जुलाई से इतना बढ़ेगा DA
- DA Hike: ₹1,00,170 होगा DA Hike, समझें बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन