Home Finance Train ticket refund rules: ट्रेन की कंफर्म टिकट को कैंसिल करने पर...

Train ticket refund rules: ट्रेन की कंफर्म टिकट को कैंसिल करने पर कितना मिलता है रिफंड?

0
Train ticket refund rules: ट्रेन की कंफर्म टिकट को कैंसिल करने पर कितना मिलता है रिफंड?

Train Ticket Refund Rules: ट्रेन से सफर करना काफी सुविधाजनक लगता है। अगर आपके लिए ये पब्लिक ट्रांसपोर्ट का बेस्‍ट विकल्प है, तो आपको टिकट कैंसिलेशन पर मिलने वाले रिफंड के बारे में जरूर पता होना चाहिए।

Train Ticket Refund Rules: कहीं दूर का सफर करना हो, तो अमूमन हम सभी ट्रेन का विकल्‍प चुनते हैं। यह सुविधाजनक है और सस्‍ती भी। वैसे तो हर पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करने को लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं, लेकिन क्‍या आप ट्रेन के नियमों से परिचित हैं। ट्रेन में हर दिन लाखों लोग यात्रा करते हैं। कहीं जाना हो, तो टिकट बुक करानी होती है। लेकिन कभी -कभी किसी इमरजेंसी या फिर वेटिंग में नाम होने के कारण यात्री टिकट कैंसिल करा देते हैं।
कई लोगाें को पता भी नहीं होता, कि टिकट कैंसिलेशन पर रेलवे की ओर से रिफंड मिलता है। जो लोग जानते हैं, उन्‍हें यह जानकारी नहीं होती, कि कितने पैसे वापस आते हैं और कितने पैसे कटते हैं, । तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे टिकट रिफंड से जुड़े नियमों के बारे में।

Train Ticket Refund Rules:: टिकट कैंसिलेशन से जुड़े ये हैं नियम

  • मान लीजिए टिकट कंफर्म हो गई और फिर आपको किसी वजह से टिकट कैंसिल करानी पड रही है, तो नियम के अनुसार 60 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से चार्ज कटेगा। वो भी तब जब आप ट्रेन के डिपार्चर समय से 48 घंटे पहले टिकट कैंसिल करते हैं।
  • स्लीपर क्लास की टिकट को कैंसिल किया जाए, तो 120 रुपये के हिसाब से चार्ज कटता है।
  • एसी क्लास के रिजर्वेशन टिकट का अपना रिफंड नियम है। इसके अनुसार, थर्ड एसी कोच के टिकट कैंसिल करने पर 180 रुपए, सेकंड एसी की टिकट कैंसिल करने पर 200 रुपए और वहीं फर्स्ट एसी का टिकट कैंसिल करने पर 240 रुपये चार्ज कटता है।
इसे भी पढ़े-

Exit mobile version