Vande Bharat Express: अगर आप भारतीय रेलवे की सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) से सफर करते हैं तो आपको कुछ चीजों के बारे में जानकारी होना जरूरी है. कई बार अंतिम समय में आपका प्लान कैंसल हो जाता है और आपको टिकट रद्द कराना पड़ता है.
ऐसे में रेलवे की तरफ से कुछ पैसा काटने के बाद आपको बाकी पैसा लौटा दिया जाता है. यदि आप ‘कंफर्म’, ‘आरएसी’ या ‘वेटिंग’ ट्रेन टिकट कैंसल करते हैं तो कुछ राशि काटी जाती है. हालांकि, यह पैसा टिकट रद्द करने के समय के आधार पर अलग-अलग होता है.
इसके अलावा रेलवे की कैंसिलेशन फीस टिकट के टाइप पर निर्भर करती है. यानी फर्स्ट एसी, एसी चेयर कार और सेकंड क्लास के अनुसार यह अलग-अलग होती है. वंदे भारत का टिकट कैंसिलेशन फीस टिकट की कैटेगरी और ट्रेन के तय समय कितना टाइम बाकी रहने पर कराया गया है, इस पर भी निर्भर करता है.
वंदे भारत रिज्वर्ड क्लास एसी चेयर कार है, जो 800 किमी से कम दूरी के शहरों को जोड़ती है. इससे सफर करने में 10 घंटे से भी कम का समय लगता है. इस ट्रेन में आठ या 16 कोच होते हैं. ट्रेनसेट को चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री की तरफ से डिजाइन और तैयार किया गया था. इस ट्रेन को 2018 में लॉन्च किया गया था और ट्रायल के दौरान इसे 183 किमी / घंटा की रफ्तार पर चलाया गया था. हालांकि इसकी अधिकतम परिचालन गति 160 किमी / घंटा की है.
अगर आप अपना टिकट ट्रेन के रवाना होने से 48 घंटे पहले कैंसिल करते हैं तो हर यात्री की एक तय राशि काट ली जाती है. इसके अलावा एसी फर्स्ट क्लास / एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए कैंसिलेशन चार्ज 240 रुपये है. लेकिन यदि आप अपने टिकट को ट्रेन के रवाना होने से 12 से 48 घंटे पहले कैंसिल कराते हैं तो किराये का 25 प्रतिशत काट लिया जाएगा. इसके अलावा मिनिमम कैंसिलेशन चार्ज भी देना होगा.
इसके अलावा यदि टिकट ट्रेन चलने से 4 से 12 घंटे पहले कैंसल किया जाता है तो कुल किराये की 50 प्रतिशत राशि काट ली जाती है. इसके अलावा मिनिमम कैंसिलेशन चार्ज भी देना होगा. चार्ट बन जाने के बाद ई-टिकट को कैंसल नहीं किया जा सकता. लेकिन आप इसके लिए टीडीआर भर सकते हैं. टीडीआर यानी टिकट जमा रसीद फॉर्म ऑनलाइन भरा जाता है. इस फॉर्म को भरने से यह पता चल जाता है कि आपने टिकट तो बुक किया था लेकिन यात्रा नहीं की.
अगर आपके पास आरएसी (रिकंफर्मेशन) या वेटिंग लिस्ट का टिकट है तो आप ट्रेन के रवाना होने से 30 मिनट पहले तक उसे कैंसिल करा सकते हैं. इस पर आपको पूरा पैसा वापस मिल जाएगा, बस इसमें से एक छोटी सी राशि काटी जाएगी.
इसे भी पढ़े-
- Post Office FD Scheme: 1 से 5 साल के लिए FD पर पोस्ट ऑफिस ये स्कीम दे रही है बैंक से ज्यादा ब्याज, चेक डिटेल्स
- Post Office FD में करें 5 लाख का निवेश, कुछ महीनों में मिलेंगे 10 लाख से ज्यादा, जानिए डिटेल्स
- Pan Card Correction: अच्छी खबर! पैनकार्ड में नाम, पता, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर घर बैठे बदलें, ये है आसान प्रोसेस