Home Finance Gold Price Today: लगातार गिरावट के बाद आज बढ़े सोने-चांदी के दाम,...

Gold Price Today: लगातार गिरावट के बाद आज बढ़े सोने-चांदी के दाम, फटाफट चेक करें आज का भाव

0
Gold Price Today: सोने और चांदी के नए दाम जारी, जानें आज सोना सस्ता या फिर महंगा

Gold Price Today: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मंगलवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 68680 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (बुधवार) सुबह महंगा होकर 69364 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी महंगी हुई है.

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 31 जुलाई, 2024 की सुबह सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. सोना अब 69 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है तो वहीं, चांदी का भाव 83 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 69364 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 83065 रुपये है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मंगलवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 68680 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (बुधवार) सुबह महंगा होकर 69364 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी महंगी हुई है.

Gold Price Today: आज 22 कैरेट गोल्ड के रेट

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 69086 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 63537 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 52023 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 40578 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

Gold Price Today: सोना-चांदी आज कितने रुपये बदला?

शुद्धता मंगलवार शाम के रेट बुधवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 68680 69364 684 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 68405 69086 681 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 62911 63537 626 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 51510 52023 513 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 40178 40578 400 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999 81350 83065 1715 रुपये महंगी

 

Gold Price Today: मिस्ड कॉल से चेक करें सोने चांदी के दाम

गोल्ड और सिल्वर का प्राइस आप मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में आपको एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी मिल जाएगी. वहीं, अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर सुबह और शाम के गोल्ड रेट अपडेट जान सकते हैं.

अलग से लगते हैं मेकिंग चार्ज और टैक्स

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

इसे भी पढ़े-

Exit mobile version