IPL 2023: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली देश भर के कई युवाओं को प्रोत्साहित करते हैं। उनके नक्शे कदमों पर चलकर कई खिलाड़ी क्रिकेट में अपनी पहचान बना रहे हैं। इन्हीं में से एक टी20, टेस्ट, वनडे और आईपीएल में शतक जड़ने वाले शुभमन गिल भी हैं। गिल ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना आईपीएल का पहला शतक जड़ा। इसके बाद उन्होंने कोहली की जमकर तारीफ की।
विराट कोहली ही मेरे हीरो- गिल
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गिल ने 101 रनों की पारी खेली। उन्होंने इसमें 13 चौके और एक छक्का जड़ा।इस शानदार पारी के बाद गिल ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें अपना आदर्श बताया। गिल ने कहा कि वो 12-13 साल की उम्र से ही विराट कोहली को फॉलो कर रहे हैं।क्रिकेट की समझ पैदा होने के बाद से ही कोहली उनके आदर्श रहे हैं। उन्होंने विराट कोहली से काफी कुछ सीखा है।
“गिल ने आगे कहा कि कोहली की बैटिंग, उनका पैशन और जज्बा उन्हें काफी मोटिवेट करता है।”
मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से चर्चा करते हुए शुभमन गिल ने कहा कि – “जब मैं 12-13 साल का था तब से मैंने विराट कोहली भाई को सबसे अधिक फॉलो किया, जब से मैंने क्रिकेट को समझना शुरू किया तब से वह मेरे आदर्श रहे हैं। मैंने विराट भाई से बहुत कुछ सीखा है। उनकी बल्लेबाजी और जुनून और प्रतिबद्धता मुझे प्रेरित करती है’
शुभमन गिल ने गुजरात के लिए पूरे किए 1000 आईपीएल रन
बता दें कि शुभमन गिल इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले गए 13 मुकाबलों में 576 रन बनाए हैं। गिल ने इस दौरान एक शतक भी जड़ा है। जो कि सोमवार को हैदराबाद के खिलाफ आया। वे गुजरात टाइटंस के लिए 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग में अपना पहला शतक जड़ने के बाद शुभमन गिल ने विराट कोहली की तारीफ की तारीफ करते नजर आये उन्होंने कहा विराट सर से मैंने बहुत कुछ सीखा है. ‘वो हमारे आदर्श हैं ’ शुभमन गिल ने इस से जीता फैंस का दिल जानकर फैंस ख़ुशी से झूमें
इसे भी पढ़ें – Team India New captain: रोहित शर्मा नहीं टीम इंडिया का नया कप्तान बनेगा ये खतरनाक खिलाड़ी, रोहित शर्मा की जगह खतरे में